फिर साथ आएगी Parineeti Chopra-Akshay Kumar की जोड़ी, इस फिल्म में कर रहे काम

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. दोनों पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही नई फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. परिणीति ने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार के साथ अपना फोटो शेयर किया है. दोनों बैठे हुए नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा ने लिखा, 'हम वापस आ गए.'

Advertisement
परिणीति चोपड़ा, अक्षय कुमार परिणीति चोपड़ा, अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों लंदन में हैं. बॉलीवुड के खिलाड़ी लंदन के यार्क शहर में अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. अब इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की भी एंट्री हो गई है. परिणीति ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि फिल्म 'केसरी' की उनकी जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने वाली है.

Advertisement

फिर साथ नजर आएंगे परिणीति-अक्षय

परिणीति ने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार के साथ अपना फोटो शेयर किया है. दोनों बैठे हुए नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए परिणीति चोपड़ा ने लिखा, 'हम वापस आ गए. भले ही इस बार केसरी की जोड़ी यॉर्क में है, लेकिन हमारा हंसी-मजाक, गेम्स और पंजाबी गपशप अभी भी वैसी की वैसी है.'

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की यह फिल्‍म एक रियल लाइफ हीरो पर आधारित है. फिल्म में एक कोल माइन के रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन को दिखाया जाएगा, जिसमें इस शख्स ने बहादुरी दिखाते हुए लोगों को बचाया था. फिल्म के सेट्स से अक्षय कुमार की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसमें उन्हें शर्ट-पैंट के साथ पग पहने और लंबी दाढ़ी वाले लुक में देखा गया था. 

डायरेक्टर टीनू देसाई की इस बेनाम फिल्म की शूटिंग 4 जुलाई को शुरू हुई थी. अक्षय और परिणीति की जोड़ी की बात करें, तो इससे पहले दोनों को 2019 में आई फिल्‍म ‘केसरी’ में देखा गया था. अब यह जोड़ी एक बार फिर सिल्‍वर स्‍क्रीन पर धमाल मचाने की तैयारी में है. फैंस परिणीति और अक्षय को साथ देखने के लिए उत्साहित हो गए हैं. 

Advertisement

इस शख्स पर आधारित है कहानी

रिपोर्ट्स की मानें, तो अक्षय कुमार की इस फिल्म की कहानी चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत गिल पर आधारित है. जसवंत ने एक कोल माइन में फंसे कर्मियों की जान बचाई थी. डायरेक्टर टीनू देसाई ने अक्षय कुमार की फिल्‍म 'रुस्‍तम' का निर्देशन भी किया था. 

अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म 'रक्षा बंधन' में नजर आने वाले हैं. फिल्म का क्लैश आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' से होगा. इसकी कहानी चार बहनों और उनके बड़े भाई पर आधारित है. अक्षय के पास साउथ फिल्म Soorarai Pottru का हिंदी रीमेक, 'राम सेतु' और 'ओह माय गॉड 2' भी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement