बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट बनाने की बातें काफी वक्त से सामने आ रही थीं. पहले खबर थी कि अक्षय कुमार फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन फिर वो मान गए, जिसके बाद फ्रेंचाइजी के ओरिजिनल डायरेक्टर प्रियदर्शन भी इसे बनाने के लिए तैयार हो गए. मगर अब दोबारा फैंस की उम्मीदों को धक्का लगा है, क्योंकि परेश रावल ने फिल्म से बाहर निकलने का ऐलान कर दिया है.
'हेरा फेरी 3' से बाहर हुए परेश रावल, दिया बयान
ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है. जब एक्टर से इस बारे में खुद सामने से पूछा गया था, तब उन्होंने खुद इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा था कि ये सच्चाई है. ऐसी बातें सामने आई थीं कि परेश रावल क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते, 'हेरा फेरी 3' से बाहर हुए थे. उनकी फिल्म को प्रियदर्शन बना रहे हैं जो खुद इसकी राइटिंग भी कर रहे हैं. अब परेश रावल ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है.
एक्टर ने X पर पोस्ट करके ये बात साफ की है कि वो 'हेरा फेरी 3' से क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते बाहर नहीं हुए हैं. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वो क्यों फिल्म से बाहर हुए. परेश रावल ने लिखा, 'मैं ये बात रिकॉर्ड में रखना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से बाहर होने का मेरा फैसला क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के कारण नहीं था. मैं फिर से दोहराता हूं कि फिल्ममेकर के साथ कोई क्रिएटिव डिफ्रेंसेज नहीं हैं. मैं डायरेक्टर मिस्टर प्रियदर्शन के प्रति बहुत प्यार, सम्मान और विश्वास रखता हूं.'
जब सुनील शेट्टी ने 'हेरा फेरी 3' के लिए कही थी ये बात
एक्टर सुनील शेट्टी कई मौकों पर 'हेरा फेरी 3' के बारे में बात कर चुके हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनकी फिल्म तीनों किरदार राजू, श्याम और बाबू राव के बिना अधूरी है. अगर तीनों में से किसी एक को आप बाहर कर दें, तो उनकी फिल्म नहीं चलेगी. ऑडियंस को मजा नहीं आएगा. 'हेरा फेरी' फिल्म सीरीज की पॉपुलैरिटी मीम वर्ल्ड में काफी ज्यादा है. फैंस इसके तीसरे पार्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. ऐसे में परेश रावल की एग्जिट ने उन्हें काफी निराश किया है. अब देखना होगा कि कौन सा एक्टर अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ 'बाबू राव' का किरदार निभाएगा.
aajtak.in