1983 वर्ल्ड कप के दौरान नहीं था रेडियो... पंकज त्रिपाठी ने बयां किया किस्सा

एक्टर पंकज त्रिपाठी जानते हैं कि किस किरदार को उन्हें अपना बनाना है. अब एक्टर जल्द ही फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं. फिल्म में यह मान सिंह की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. 1983 वर्ल्ड कप के दौरान मान सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर थे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने बताया कि रियल लाइफ में उन्हें क्रिकेट बिल्कुल पसंद नहीं है.

Advertisement
पंकज त्रिपाठी पंकज त्रिपाठी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST
  • 83 में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी
  • निभाएं मान सिंह की भूमिका

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी जानते हैं कि किस किरदार को उन्हें अपना बनाना है. अब एक्टर जल्द ही फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं. फिल्म में यह मान सिंह की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. 1983 वर्ल्ड कप के दौरान मान सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर थे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने बताया कि रियल लाइफ में उन्हें क्रिकेट बिल्कुल पसंद नहीं है. साल 1983 में जब भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता था तो उन्हें इसके बारे में भी नहीं पता था. उस जमाने में वह गांव में रहते थे और उनके पास एक रेडियो तक नहीं हुआ करता था. 

Advertisement

पंकज ने कही यह बात
पंकज त्रिपाठी कहते हैं कि मुझे बिल्कुल भी याद नहीं है. मैं उस जमाने में अपने गांव में था और हमारे पास रेडियो तक नहीं हुआ करता था. इसकलिए मुझे इसके बारे में कोई आइडिया नहीं है. इसके बावजूद पंकज त्रिपाठी फिल्म 83 करना चाहते थे, जिसमें 1983 वर्ल्ड कप की जीत को दिखाया गया है. जब फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने पंकज त्रिपाठी को इस फिल्म के बारे में बताया तो वह खुशी से झूम उठे थे. 

पंकज त्रिपाठी कहते हैं कि इस फिल्म के जरिए मैं इतिहास को दोबारा जी पाया हूं. यह करीब 36 से 37 साल पहले हुआ था. इस फिल्म में जब जीत को दोहराया गया तो हम सभी काफी एक्साइटेड हो गए थे. हम सभी ने इस पल को दोबारा जिया है. स्टोरी शानदार है और जब कबीर सर ने मुझे कहानी सुनाई थी तो मैं खुशी से कूदने लगा था. सच में कहानी बहुत ही शानदार थी. 

Advertisement

मिर्जापुर के 'ललित' की मौत से सदमे में 'मुन्ना भैया', Pankaj Tripathi बोले- यकीन करना मुश्किल

पंकज त्रिपाठी के अलावा इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. दीपिका पादुकोण, ऑनस्क्रीन कपिल देव की पत्नी की भूमिका में हैं, जिनका नाम रोमी भाटिया है. ताहिर राज भसीन इस फिल्म में सुनील गावस्कर की भूमिका अदा कर रहे हैं. इसके अलावा कई बड़े स्टार्स हैं जो क्रिकेट टीम में नजर आने वाले हैं. सभी की परफॉर्मेंस फिल्म में काफी प्रॉमिसिंग नजर आ रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement