42 साल की उम्र में पाकिस्तानी सिंगर फरहाद की मौत, आतिफ असलम समेत अन्य सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

फरहाद की अचानक मौत की खबर सुन संगीत जगत में मातम पसर गया है. सिंगर आतिफ असलम ने दुख जताते हुए लिखा- 'थैंक्यू फदी, हमें इतना बेहतरीन संगीत, अच्छे पल और मेरे पहले एल्बम को प्ले करने के लिए. बडी, मैं तुम्हारे साथ कोलाबोरेशन के लिए रोमांच‍ित था, मैंने लिरिक्स भी खत्म कर लिए थे पर मुझे नहीं पता था कि ये नहीं हो पाएगा.'

Advertisement
फरहाद हुमायूं  फरहाद हुमायूं

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 09 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

पाक‍िस्तानी सिंगर फरहाद हुमायूं ने दुनिया को अलव‍िदा कह दिया है. फरहाद की मौत की जानकारी उनके ऑफ‍िश‍ियल फेसबुक पेज पर उनके बैंड द्वारा दी गई थी.  42 साल की उम्र में फरहाद के जाने से सेल‍िब्र‍िटीज को झटका लगा है. सोशल मीड‍िया पर सेलेब्स और फैंस सिंगर को श्रद्धांजल‍ि दे रहे हैं. 

फरहाद के बैंड 'फरहाद हुमायूं एंड ओवरलोड' ने 8  जून को सिंगर की मौत की सूचना देते हुए लिखा- फरहाद हुमायूं ने आज (8 जून) सुबह हमें सितारों के लिए छोड़ दिया. चुनौतियों के सामने अटल, वैल्यूज से कोई समझौता नहीं, गलतियों को माफ करने वाला...फरहाद अपने समय से कहीं आगे था, जुनून और कला दोनों में. वे हमेशा चाहते कि उनकी जिंदगी का जश्न मनाया जाए. इसल‍िए हम उनके पर‍िवार, दोस्तों और फैंस से उनका ये मान रखने की गुजार‍िश करते हैं और उनके लिए दुआ करें. हम उन्हें David Bowie की इन शब्दों को कहते सुन सकते हैं- मुझे नहीं पता कि मैं यहां से अब किस ओर जा रहा हूं पर वादा करता हूं कि ये उदासीन तो नहीं होगा. 

Advertisement

फरहाद की अचानक मौत की खबर सुन संगीत जगत में मातम पसर गया है. सिंगर आतिफ असलम ने दुख जताते हुए लिखा- 'थैंक्यू फदी, हमें इतना बेहतरीन संगीत, अच्छे पल और मेरे पहले एल्बम को प्ले करने के लिए. बडी, मैं तुम्हारे साथ कोलाबोरेशन के लिए रोमांच‍ित था, मैंने लिरिक्स भी खत्म कर लिए थे पर मुझे नहीं पता था कि ये नहीं हो पाएगा.'

द लंचबॉक्स की कास्टिंग डायरेक्टर का निधन, बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया दुख

अली जफर ने लिखा- 'गुड बाय ओल्ड फ्रेंड, आप कई लोगों के लिए प्रेरणा थे. संगीत और लोगों की जिंदगी में आपका योगदान चंद पंक्त‍ियों में पर‍िभाष‍ित नहीं की जा सकती. आप एक म्यूज‍िश‍ियन और परफॉर्मर से कहीं ज्यादा थे...आप एक योद्धा थे. महानता के लिए बने और आप महान थे.. RIP'

Ray Trailer रिलीज, सत्यजीत रे की 4 बेमिसाल कहानियों का दिखेगा फ्यूजन

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन माथुर ने भी फरहाद संग बिताए पलों को याद कर इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर क‍िया है.

मालूम हो फरहाद हुमायूं पॉपुलर कोक स्टूड‍ियो सिंगर थे. 2003 में ओवरलोड बैंड बनाने से पहले, उन्होंने को-वेन और माइंड्र‍ियॉट के लिए ड्रमर के तौर पर काम किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement