पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने शाहरुख खान को बताया यूनिवर्सल सुपरस्टार, यूजर्स बोले- अटेंशन के लिए...

'पठान' की सफलता को देखते हुए बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स भी इसकी और शाहरुख खान की तारीफ करते नहीं थक रहे. अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस Anoushey Ashraf ने शाहरुख को 'यूनिवर्सल सुपरस्टार' बता दिया है. एक्ट्रेस का कहना है कि वो हमेशा किंग खान की फैन रहेंगी.

Advertisement
पाकिस्तानी एक्ट्रेस Anoushey Ashraf, शाहरुख खान पाकिस्तानी एक्ट्रेस Anoushey Ashraf, शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

शाहरुख खान ने अपनी फिल्म 'पठान' के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है. उनकी इस फिल्म को फैंस के साथ-साथ सेलेब्स का भी प्यार मिल रहा है. 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पहले ही दिन से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है और नए-नए रिकॉर्ड बना रही है.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने की शाहरुख की तारीफ

'पठान' की सफलता को देखते हुए बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स भी इसकी और शाहरुख खान की तारीफ करते नहीं थक रहे. अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस Anoushey Ashraf ने शाहरुख को 'यूनिवर्सल सुपरस्टार' बता दिया है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा शाहरुख की फैन रहेंगी. हालांकि किंग खान पर उनके इस कमेंट से कुछ सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए. यूजर ने कहा कि एक्ट्रेस शाहरुख का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा बोल रही हैं. 

Advertisement

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में Anoushey Ashraf ने लिखा, 'जितने लोग उन्हें नापसंद करते हैं और जितने पाकिस्तानियों को लगता है कि हमें बॉलीवुड को प्रमोट नहीं करना चाहिए, मेरे लिए शाहरुख एक यूनिवर्सल सुपरस्टार हैं. आर्टिस्ट के रूप में हम मानते हैं कि हम सीमाओं से परे लोगों से जुड़ते हैं. दुनिया हमें सिर्फ इंसानों के रूप में जानती है और इस इंसान (शाहरुख खान) ने कमाल की चीजें की हैं और वो बहुत काम की बातें बोलते हैं. मैंने हमेशा शाहरुख खान की फैन रहूंगी.' 

ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

शाहरुख के बारे में उनकी इस पोस्ट पर गलत कमेंट करने वालों को Anoushey Ashraf ने झाड़ भी लगा दी. उन्होंने हेटर्स को जवाब देते हुए लिखा, 'यार मैं अपनी वॉल पर चीजों को अपनी राय के रूप में शेयर करती हूं. लेकिन यहां कमेंट सेक्शन देख कर लगता है, लोगों को मेरे राय रखने पर भी समस्या है. ये लोग किसी की राय भी सहन नहीं कर सकते. इन्हें लग रहा है कि मैं उनकी अटेंशन के लिए ये लिख रही हूं. मतलब और भी कई तरीके हैं नोटिस होने के. स्टार्स को यूनिवर्सल प्यार और सम्मान मिलता है इसलिए हम उनके बारे में बात करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग दूसरों को नीचा दिखाने से बाज नहीं आते. तो हारे हुए लोगों को नफरत फैलाने के लिए शुभकामनाएं.'

Advertisement

फिल्म 'पठान' की बात करें तो शाहरुख खान की ये फिल्म शुरुआती पांच दिनों में ही सुपरहिट साबित हो गई है. पहले दिन फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास रच दिया था. भारत में ये फिल्म 250 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है तो वहीं इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ पार हो गया है. अभी भी 'पठान' की ताबड़तोड़ कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement