नेपोटिज्म पर बोले Orry, ये लेगेसी किड्स हैं... Kartik Aaryan के बच्चे को क्या बोलेंगे?

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2024 के दूसरे दिन इवेंट में सोशल मीडिया स्टार ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी शामिल हुए. इस दौरान उनसे नेपोटिज्म को लेकर सवाल किया गया. ओरी से पूछा गया कि आपको कैसा लगता है जब स्टार किड्स को नेपो बेबी बुलाया जाता है. इसके जवाब में ओरी ने बड़ी बात कही.

Advertisement
ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2024 के दूसरे दिन इवेंट में सोशल मीडिया स्टार ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी शामिल हुए. मॉडरेटर सोनल संग बातचीत में ओरी ने नेपोटिज्म पर अपने विचार रखे. उनसे पूछा गया कि आप स्टार किड्स के साथ नजर आते हैं. आपकी उनके साथ अच्छी दोस्त है. ये दोस्ती कैसे हुई? आप आउटसाइडर हैं, लेकिन आपके पास भी उनके जैसी सुविधाएं हैं. आपको कैसा लगता है जब स्टार किड्स को नेपो बेबी बुलाया जाता है. इसके जवाब में ओरी ने बड़ी बात कही.

Advertisement

नेपोटिज्म पर बोले ओरी

ओरी ने कहा, 'मैं उनका दोस्त कैसे बना, देखिए हर किसी की अलग स्टोरी है. नेपो बेबी टैगलाइन या नेपोटिज्म की बात की जाए तो मैं मानता हूं कि इसे गलत परिभाषा दी गई है. अगर आप उस कॉलेज में अप्लाई करें जिसमें आपके पेरेंट्स गए थे और आपका दाखिला हो जाए तो आपको लेगेसी चाइल्ड कहा जाता है. आपको हाई स्कूल और यूनिवर्सिटी में अच्छा माना जाता है. वो लेगेसी किड्स हैं. उन्हें चीजें आसानी से मिलती हैं, क्योंकि उनके पेरेंट्स ने इसके लिए मेहनत की है, ताकि उन्हें चीजें आसानी से मिल सकें. मैं इस इंडस्ट्री में आउटसाइडर हूं. मेरे लिए जो दरवाजे खुलते हैं वो शायद उनके लिए ना खुलें. और जो बहुत से दरवाजे उनके लिए खुलते हैं शायद उसके लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. लेकिन मैं चाहूंगा कि मेरे बच्चों को वो मौके मिलें जिनके लिए मैंने मेहनत की है. जो मेहनत मैंने की है, उसका फल मेरे बच्चे खाएं.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'आप फर्स्ट जनरेशन के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं, सेकेंड जनरेशन के लिए कर रहे हैं. जब आप एक लॉ फर्म के मालिक होते हैं और आपके बच्चे को आसानी से उसमें काम मिल जाता है, वो भी विशेषाधिकार है. ऐसा ही नेपो किड्स के साथ फिल्मों के मामले में होता है. आज अगर मेरी दोस्ती प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से है, और उनपर मेरे एहसान हैं, तो मैं चाहूंगा हूं कि बाद में मेरे बच्चों के लिए मैं उन एहसान के बदले मौके लूं. मैं अपने बच्चों के लिए सुविधा क्यों नहीं चाहूंगा, अगर मैंने उसके लिए मेहनत की है तो. आउटसाइडर पर बात करूं तो कार्तिक आर्यन को ले लीजिए, उनके बच्चे भी नेपो किड्स होंगे. क्या कार्तिक आर्यन ने जो मेहनत की है, उसका फल उनके बच्चों को ना मिले. शाहरुख के बच्चों को उस मेहनत का फायदा ना मिले, जो उन्होंने की है.'

स्टार किड्स के साथ नजर आकर फेमस होने पर भी ओरी ने बात की. उन्होंने कहा कि मैं इस बात को नकार नहीं सकता कि फेमस लोगों की वजह से मैं फेमस हूं. ये मेरे फेमस होने के बड़े कारणों में से एक है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement