एक्ट्रेस व पॉलिटिशियन नुसरत जहां पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. डिलीवरी के बाद नुसरत और यश दासगुप्ता अपने अपने रिलेशनशिप को ऑफसियल कर चुके हैं.
बता दें, अक्सर अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में रहने वालीं नुसरत इन दिनों कश्मीर में हैं. यहां वे अपने हसबैंड यश के साथ क्वालिटी वक्त गुजार रही हैं.
Rohit Shetty ने Ranveer singh को दी 'सूर्यवंशी' में उनका रोल काटने की धमकी, जानें वजह
शेयर की ये वीडियो
इंस्टाग्राम पर नुसरत ने एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में नुसरत और यश के केवल हाथ ही नजर आ रहे हैं. वीडियो में नुसरत और यश ने फुल स्लीव्स की स्वेटर पहन रखी है. वीडियो को देख आपको आमिर खान और काजोल के फना फिल्म की वो रोमांटिक गीत मेरे हाथों में तेरा हाथ है, की याद आ जाएगी. ये कपल कश्मीर के मशहूर लेक में शिकारे का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.
आर्यन खान के अलावा इन बॉलीवुड स्टार्स के लिए भी आफत साबित हुए हैं Sameer Wankhede
कैप्शन के जरिए बयां किया इमोशन
वीडियो के कैप्शन में नुसरत लिखती हैं, Togetherness,साथ ही नुसरत ने हार्ट इमोजी से अपने इमोशन जाहिर किए हैं. नुसरत के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस से ढेर सारी तारीफें मिल रही हैं. नुसरत को कईयों ने दूसरी शादी तक की बधाई दे डाली है.
कश्मीर की खूबसूरत मौसम का लुत्फ उठा रही हैं नुसरत
बता दें, इससे पहले भी नुसरत ने एक तस्वीर शेयर की है. जहां वे छाता लिए स्नो फॉल इंजॉय करतीं नजर आ रही हैं. वहीं यश ने भी अपने अकाउंट से कश्मीर के एक्सॉटिक लोकेशन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे पिक्चर कर्टसी नुसरत को देना नहीं भूलते हैं.
भले ही नुसरत ने अपनी दूसरी शादी का खुलासा नहीं किया हो लेकिन उनके पोस्ट ने यह तो कंफर्म कर दिया है कि नुसरत के बेटे के पिता यश हैं. यश के जन्मदिन के दिन ही नुसरत ने केक पर उनके नाम के बजाए हसबैंड लिखवाया था.
aajtak.in