रीमिक्स गाने बनाने को लेकर ट्रोल हो चुकीं नेहा कक्कड़, बोलीं- पार्टी में आप इन्हीं गानों पर नाचते हैं

नेहा ने कई बॉलीवुड ओरिजनल गानों का रीमिक्स बनाया है. इसमें 'आंख मारे', 'दिलबर', 'ओ साकी साकी', 'लेंबरगिनी' समेत कई गाने हैं. इसमें कोई शक नहीं कि इन सभी ट्रैक्स को काफी पॉपुलैरिटी मिली है, लेकिन कुछ वर्ग ऐसा भी रहा है, जिन्हें ये गाने बिल्कुल पसंद नहीं आए. नेहा कक्कड़ को इनके लिए जमकर ट्रोल भी किया. पुराने गानों के रीमिक्स को खराब बताते हुए उन्होंने ओरिजनल की डिमांड की.

Advertisement
नेहा कक्कड़ नेहा कक्कड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST
  • रीमिक्स गानों को लेकर नेहा हो चुकीं ट्रोल
  • सिंगर ने दिया यूजर्स को मुंहतोड़ जवाब
  • मुश्किलों भरा रहा सिंगर का करियर

सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने करियर की शुरुआत चार साल की उम्र में ही कर ली थी. यह माता के जागरण में गाती थीं, लेकिन किसे पता था कि नेहा यहां तक पहुंचेंगी. सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोरेंगी या अपनी इतनी फैन फॉलोइंग भी रखेंगी. यह बॉलीवुड सिंगर्स की लिस्ट में सबसे हाइएस्ट पेड सिंगर हैं. इन्होंने कई सुपरहिट ट्रैक्स दिए हैं. इसमें 'दिलबर', 'सेकेंड हैंड जवानी' और 'नेहू द व्याह' समेत कई गाने शामिल हैं. इसके अलावा यह सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' भी जज करती हैं, लेकिन कई बार अपने रीमिक्स गानों के चलते यह ट्रोल्स के निशाने पर भी आई हैं. 

Advertisement

नेहा ने कई बॉलीवुड ओरिजनल गानों का रीमिक्स बनाया है. इसमें 'आंख मारे', 'दिलबर', 'ओ साकी साकी', 'लेंबरगिनी' समेत कई गाने हैं. इसमें कोई शक नहीं कि इन सभी ट्रैक्स को काफी पॉपुलैरिटी मिली है, लेकिन कुछ वर्ग ऐसा भी रहा है, जिन्हें ये गाने बिल्कुल पसंद नहीं आए. नेहा कक्कड़ को इनके लिए जमकर ट्रोल भी किया. पुराने गानों के रीमिक्स को खराब बताते हुए उन्होंने ओरिजनल की डिमांड की. नेहा ने इन ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा था कि ये वे लोग हैं जो इन रीमिक्स पर पार्टीज में नाचते हैं. 

नेहा ने कही यह बात
इंडियन एक्स्प्रेस संग बातचीत में नेहा कक्कड़ ने कहा था, "रीमिक्स कई लोग पसंद करते हैं. अगर ये इतने खराब होते तो कब के ट्रेंड से बाहर हो चुके होते. मुझे लगता है कि जो लोग रीमिक्स के बारे में उल्टी-सीधी बातें करते हैं, ये वही लोग हैं जो पार्टी में इन गानों पर डांस करते हैं. रीक्रिएशन अच्छे होते हैं, बैलेंस बनाकर रखते हैं. टोनी भइया और मैंने कई गाने बनाए हैं. वे सभी चार्टबस्टर रहे हैं."

Advertisement

जहां कभी किराये के एक कमरे में रहीं नेहा कक्कड़, आज वहीं बनाया बंगला

बता दें कि नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर 2020 में रोहनप्रीत सिंह संग सात फेरे लिए. दोनों ही अपनी फोटोज और वीडियोज से फैन्स का मनोरंजन करते नजर आते हैं. नेहा कक्कड़ ने करियर में काफी स्ट्रगल किया है. इनके इंस्टाग्राम पर लाखों की तादाद में फॉलोअर्स हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement