शादी की खबरों के बीच रोहनप्रीत ने नेहा को कहा 'मेरी जिंदगी', पोस्ट वायरल

इस पोस्ट में खास बात ये है कि रोहमन ने नेहा कक्कड़ को 'मेरी जान' कहा है. उन्होंने लिखा, "और मेरी जिंदगी नेहा. आप तो तारेयां तो वी ऊंचे हो. जो भी आप करते हो वो नेक्स्ट लेवल ही होता है."

Advertisement
नेहा कक्कड़ नेहा कक्कड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी की खबरें पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. एक तरफ जहां इन सेलेब्स के फैन्स इन खबरों को हाइप दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई सोशल मीडिया यूजर्स चाहते हैं कि इस मामले पर दोनों की तरफ से कोई बयान जल्द जारी किया जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.

Advertisement

एक तरफ जहां दोनों ने ही अभी इन बातों पर कोई सफाई नहीं दी है वहीं दूसरी तरफ स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसी महीने के अंत से पहले दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इन सारी खबरों के बीच रोहनप्रीत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर नेहा के लिए एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने उनके भाई के गाने पर एक बिलियन व्यूज हो जाने पर बधाई दी थी.

इस पोस्ट में खास बात ये है कि रोहमन ने नेहा कक्कड़ को 'मेरी जान' कहा है. उन्होंने लिखा, "और मेरी जिंदगी नेहा. आप तो तारेयां तो वी ऊंचे हो. जो भी आप करते हो वो नेक्स्ट लेवल ही होता है. कहना ही होगा कि आप दोनों ईश्वर की सबसे प्यारी संतानें हो. आप पर ईश्वर की बहुत कृपा बनी रही."

Advertisement

क्या बोले हिमांश कोहली

बता दें कि बीते दिनों नेहा के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली ने कहा था कि उन्हें इस बात के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन यदि वाकई नेहा कक्कड़ शादी कर रही हैं तो उन्हें काफी खुशी होगी. उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छा लगेगा कि वह अपनी लाइफ में मूव ऑन कर रही हैं और जिंदगी को नया आयाम देने जा रही हैं.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement