आलिया भट्ट का रिश्ता रणबीर कपूर के परिवार से काफी अच्छा है. आलिया और रणबीर अक्सर कपूर परिवार के साथ लंच करते नजर आते हैं. इतना ही नहीं दोनों रणबीर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर के साथ पार्टी करते और छुट्टियां मनाते भी कई बार देखे गए हैं. नीतू कपूर, आलिया को काफी पसंद करती हैं. ऐसे में अब नीतू को फैंस ने नसीहत दे डाली है.
नीतू ने किया आलिया की फोटो पर कमेंट
नीतू कपूर अक्सर आलिया भट्ट की इंस्टाग्राम फोटोज पर कमेंट करती हैं. अब आलिया ने रणबीर कपूर द्वारा खींचीं अपनी फोटोज को फ्लॉन्ट किया तो मां नीतू ने भी इन तस्वीरों पर अपना रिएक्शन दिया. नीतू ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हार्ट और आई हार्ट इमोजी शेयर की. इसपर कुछ यूजर्स ने आलिया का ध्यान रखने की सलाह नीतू को दे दी.
कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक ने Alia Bhatt से की Ranbir Kapoor से शादी करने की मांग
फैंस दे डाली नसीहत
नीतू के कमेंट पर एक यूजर ने लिखा, ''आपकी होने वाली बहू है उसको थोड़ा अच्छे से रखना है, ठीक है अम्मा जी.'' एक और यूजर ने लिखा, ''आपको इस आलिया में ऐसा क्या अच्छा लगता है जो आपने कटरीना को रिजेक्ट कर दिया था?'' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ''रणबीर मम्मी के अकाउंट से फोटो लिखे कर रहा है.''
कुछ भी कहो, सोशल मीडिया यूजर्स सेलेब्स ने चुटकी लेने का कोई ना कोई बहाना निकाल ही लेते हैं. आलिया भट्ट और नीतू कपूर के रिश्ते की बात करें तो दोनों की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है. दोनों अक्सर साथ में समय बिताती हैं और तस्वीरें भी शेयर करती हैं. रणबीर के पिता ऋषि कपूर भी आलिया भट्ट को काफी पसंद करते थे. अब तो बस सभी को रणबीर-आलिया की शादी का इंतजार है.
aajtak.in