'मुझे कॉल करो, मैं सुभाष घई' कौन करता था नवाजुद्दीन को Fake मैसेज, जानकर होंगे हैरान

एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि करियर के शुरूआती दिनों में जब वह परेशान होते, तो खुद को अपने पेजर पर मैसेज किया करते थे. इसमें वह एक्टिंग करते कि उन्हें डायरेक्टर सुभाष घई से मैसेज आया है.

Advertisement
नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • एक्टिंग के शुरुआती दिन थे मुश्किल
  • खुद को मैसेज भेजते थे नवाज
  • एक्टर बनने से पहले थे वॉचमन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज भले ही बॉलीवुड के सबसे फेमस और टैलेंटेड एक्टर्स में गिने जाते हों, लेकिन एक समय था जब उन्हें कोई पहचानता भी नहीं था. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म इंडस्ट्री में पहचान पाने के लिए काफी स्ट्रगल किया है. उसके बाद उन्हें ऐसी कामयाबी मिली कि लोग देखते रह गए. अब नवाजुद्दीन ने बताया है कि करियर के शुरुआती दिनों में खुद को मैसेज किया करते थे. 

Advertisement

खुद को मैसेज भेजते थे नवाज

एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि करियर के शुरूआती दिनों में जब वह परेशान होते, तो खुद को अपने पेजर पर मैसेज किया करते थे. इसमें वह एक्टिंग करते कि उन्हें डायरेक्टर सुभाष घई से मैसेज आया है.

Exclusive: 'बाप का..दादा का' 'अपुनइच भगवान है', Nawazuddin Siddiqui को क्यों नहीं पसंद अपने हिट डायलॉग्स?

नवाजुद्दीन ने बताया, 'मैंने एक्टर बनने से पहले वॉचमन और केमिस्ट के रूप में काम किया था. फिर मुझे समझ आया कि 9 से 5 की नौकरी मेरे लिए नहीं बनी है. तो मैं मुंबई चला गया. लेकिन वहां इतना काम मिला नहीं. कभी-कभी मैं अपना मूड ठीक करने के लिए अपने पेजर पर खुद को मैसेज करता था, 'मुझे कॉल करो, मैं सुभाष घई.' अपना दिल बहलाने के लिए मैं दूसरों को ये मैसेज दिखाया करता था.'

Advertisement

Exclusive: एक्टर नहीं होते तो क्या करते Nawazuddin Siddiqui? चौंका देगा जवाब

आजतक के साथ बातचीत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा था कि वह अगर एक्टर न होते तो मॉन्क होते. नवाज के मुताबिक, वह धर्मशाला के आश्रम में 15 दिन रहे भी थे. कोई उन्हें थिएटर में प्ले देखने के लिए लेकर गया था और वहां से नवाज की एक्टिंग में दिलचस्पी बनी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पिछली बार फिल्म 'सीरियस मेन' में देखा गया था. नेटफ्लिक्स की इस फिल्म को काफी सराहना मिली थी. अब नवाजुद्दीन जल्द ही फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में नजर आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement