सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' कुछ दिन पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. अब इस फिल्म का एक इंग्लिश डबिंग वर्जन भी अवेलेबल हो चुका है. टीवी पर अपने काम के लिए जनता में पॉपुलर, एक्टर नकुल मेहता ने 'एनिमल' के इंग्लिश वर्जन में रणबीर कपूर के लिए डबिंग की है.
नकुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि इस 'एनिमल' के लिए रणबीर कपूर एक साथ बैठने का अनुभव कैसा था. वीडियो में नकुल के पीछे टीवी पर 'एनिमल' के इंग्लिश वर्जन का एक सीन चल रहा है, जिसमें रणबीर के किरदार पर नकुल की आवाज में डबिंग है.
नकुल की वाइफ उनकी डबिंग से हुईं हैरान
नकुल ने इंस्टाग्राम रील में जो वीडियो शेयर किया उसमें 'एनिमल' के इंग्लिश वर्जन में उनकी आवाज है. नकुल की आवाज सुनकर हैरान होते हुए उनकी पत्नी जानकी कहती दिख रही हैं- 'ये तुम्हारी आवाज है!' वीडियो में आगे जानकी कहती हैं 'ये तुम्हारी आवाज कैसे हो सकती है?!' वो नकुल की आवाज सुनकर हैरान तो हो ही रही हैं, मगर खुश भी खूब नजर आ रही हैं.
वीडियो के कैप्शन में नकुल ने ये भी बताया कि 'एनिमल' की इंग्लिश डबिंग के लिए रणबीर उनके साथ स्टूडियो में मौजूद थे. उन्होंने पोस्ट में ये भी बताया कि ये अनुभव उनके लिए कैसा था.
'खूबसूरत और दर्दनाक था डबिंग का अनुभव'
नकुल ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'एक अंधेरे, ठंडे डबिंग स्टूडियो में केवल गरम पानी भरे फ्लास्क, हल्दी, शहद और थोड़ी एक्सट्रीम ब्लैक कॉफी के साथ रणबीर के एकदम करीब 15 दिन बिताना एक मजेदार राइड थी, कसम से!'
रणबीर को इस जेनरेशन के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक बताते हुए नकुल ने आगे लिखा, 'फिल्म की कहानी को देखते हुए, इतनी पास से हमारी जेनरेशन के बेहतरीन एक्टर्स में से एक को, इस धमाकेदार परफॉरमेंस के बीच देखना खूबसूरत और दर्दनाक, दोनों था.'
नकुल 'एनिमल' के लिए डबिंग करने के इस अनुभव को 'लिबरेटिंग, पावरफुल, दर्दनाक और कभी-कभी थकाऊ' बताते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, 'इसके बावजूद मैं इस एक्ट को इंग्लिश में रीक्रिएट करने का ये बेहतरीन मौका पाकर बहुत बेहतर महूसस कर रहा हूं.'
aajtak.in