'नहीं दूंगा शक्तिमान के राइट्स', बोले मुकेश खन्ना, रणवीर सिंह नहीं अल्लू अर्जुन में दिखी 'काबिलियत'

मुकेश अल्लू अर्जुन को लेकर अपनी पसंद जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि मुझे अल्लू अर्जुन की और फिल्में देखनी चाहिए. साथ ही, मैं ये भी कहना चाहूंगा कि उनमें शक्तिमान बनने की क्षमता है.

Advertisement
अल्लू अर्जुन, मुकेश खन्ना अल्लू अर्जुन, मुकेश खन्ना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

एक्टर मुकेश खन्ना के निभाए आइकॉनिक सुपरहीरो कैरेक्टर शक्तिमान पर फिल्म बनने की चर्चा लंबे समय से चल रही है. इसके राइट्स खरीदने के लिए यशराज फिल्म्स की टीम ने उनसे कॉन्टैक्ट भी किया था, लेकिन मुकेश ने साफ इनकार कर दिया था. एक्टर नहीं चाहते कि रणवीर सिंह ये किरदार निभाएं. हालांकि उन्होंने अल्लू अर्जुन के नाम पर मुहर लगा दी है. 

Advertisement

मुकेश ने बताया कि न सिर्फ रणवीर सिंह बल्कि आदित्य चोपड़ा की टीम ने खुद उनसे कॉन्टैक्ट किया था, ताकि वो शक्तिमान के राइट्स खरीद सकें. इस बात को सालों बीत चुके हैं. लेकिन उन्होंने तुरंत इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था. सिद्धार्थ कनन से बातचीत में मुकेश ने पूरी बात बताई. 

यशराज फिल्म्स का ठुकराया ऑफर

मुकेश बोले- दस साल पहले आदित्य चोपड़ा के ग्रूप ने मुझसे संपर्क किया था. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं उन्हें शक्तिमान के राइट्स दे सकता हूं. उस समय संयोग से रणवीर सिंह की शक्तिमान के रूप में फैन्स की बनाई गई तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई. और फिर अचानक मुझे राइट्स के लिए कॉल आया था तो मैंने कहा, 'अधिकार नहीं दूंगा मैं.'

मैंने उनसे कहा, 'आदित्य से कहो, चाहे वो कोई भी हो, अगर तुम इसे बनाना चाहते हो, तो मेरे साथ बनाओ.' मैं उन्हें डिस्को ड्रामा बनाने के लिए अधिकार नहीं देना चाहता था. मैंने मना कर दिया. 

Advertisement

मुकेश, अल्लू अर्जुन को लेकर अपनी पसंद जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने कहा था- मुझे लगता है कि मुझे अल्लू अर्जुन की और फिल्में देखनी चाहिए. साथ ही, मैं ये भी कहना चाहूंगा कि उनमें शक्तिमान बनने की क्षमता है. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि वो ऐसा कर रहे हैं या कुछ और. मैं सिर्फ ये सुझाव दे रहा हूं कि ये उन पर अच्छा लगेगा. उनके पास इसे निभाने के लिए काबिल व्यक्तित्व है.

रणवीर को कास्ट किए जाने के खिलाफ

बता दें, मुकेश खन्ना, रणवीर सिंह को लेकर बता चुके हैं कि वो उन्हें शक्तिमान के तौर पर नहीं देखते हैं. उन्होंने कहा था कि, 'एक एक्टर हर तरह की भूमिका निभा सकता है लेकिन शक्तिमान कोई भी भूमिका नहीं है. शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए सिर्फ एक्टर होना ही काफी नहीं है. आपके पास सही चेहरा होना चाहिए. मैं उनके (रणवीर के) चेहरे पर अटका हुआ हूं, मैं उनके टैलेंट पर नहीं अटका हूं. लोग मुझे याद दिलाते हैं कि उन्होंने बहुत काम किया है. उन्होंने खिलजी का किरदार निभाया है. मैंने उनसे कहा, 'वो एक अच्छे अभिनेता हैं लेकिन मैं उनके चेहरे और उनकी शक्ल से संतुष्ट नहीं हूं.' हालांकि इतनी उठा-पटक के बीच खबर आई थी कि शक्तिमान को बनाने का फैसला फिलहाल रद्द किया जा चुका है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement