स्टार प्लस के रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) में भोजपुरी स्टार मोनालिसा (Monalisa) और उनके पति विक्रांत (Vikraant) की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है. मोनालिसा और विक्रांत एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं ये किसी से छिपा नहीं है. अपकमिंग एपिसोड में विक्रांत ने नेशनल टीवी पर मोनालिसा को प्रपोज किया, जिसके बाद एक्ट्रेस के आंसू नहीं रुके.
क्यों स्टेज पर रोने लगीं मोनालिसा?
शो में मोनालिसा और विक्रांत का प्यार सभी के चेहरे पर मुस्कान ला देता है. शो के प्रोमो में दूल्हा दुल्हन के गेटअप में मोनालिसा और विक्रांत नजर आ रहे हैं. उनकी जोड़ी मेड इन हेवन लग रही है. दोनों साथ में डांस परफॉर्म करते हैं. फिर आता है असली ट्विस्ट. जब विक्रांत अपनी जान मोनालिसा को भोजपुरी स्टाइल मे प्रपोज करते हैं.
शो में हुई प्यार की बरसात
विक्रांत कहते हैं- 'मोना तू हमार गुरूर होव, तू हमार घमंड होव, तू हमारा जान होव, तू हमार जहान होव, हम तोहारा से सच्चा प्यार करेला, दुनिया कुछ भी बोले हमरा का कोई फर्क ना पड़ेला.' विक्रांत का ये प्रपोजल सुन मोनालिसा फूट फूटकर रोने लगती हैं. वे विक्रांत के गले लगती हैं. दोनों का ये प्यार देख सभी तालियां बजाने लगते हैं. स्मार्ट जोड़ी के सेट पर प्यार की ऐसा बरसात आपने पहले कभी नहीं देखी होगी.
7 साल तक इंजेक्शन लेकर Lips की कर दी ऐसी हालत, अब दिखाया नेचुरल लुक
इसके बाद मोनालिसा भी विक्रांत के लिए अपने प्यार का इजहार करती हैं. वे कहती हैं- 'हम तुम्हार हैई, और हम तौरा के सिवा किसी और केहू को नाही देख पाई.' मोनालिसा और विक्रांत का ये प्यार देख आपको भी आपके लव्ड वन्स की याद आ गई होगी. मालूम हो, विक्रांत-मोनालिसा की शादी नेशनल टेलीविजन पर हुई थी.
aajtak.in