अहान पांडे हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ से डेब्यू कर रातोरात स्टार बन गए हैं. फिल्म का डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है और इसमें अनीत पड्डा भी हैं. हालांकि अहान को पहले YRF की एक बड़ी फिल्म से लॉन्च किया जाना था, लेकिन आदित्य चोपड़ा ने बाद में उस प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया.
हालांकि अहान तब तक सबको बता चुके थे कि उन्हें YRF लॉन्च करेगा. लेकिन अचानक प्रोजेक्ट बंद हो जाने से वो मुश्किल में आ गए. YRF ने उन्हें करीब पांच साल तक तैयार किया था, लेकिन अब आदित्य चोपड़ा ने कह दिया कि वो बाहर भी काम ढूंढ सकते हैं. इसका खुलासा मोहित सूरी ने किया.
टूट गया था अहान का सपना, कैसे की वापसी?
मोहित सूरी ने अहान की तारीफ करते हुए बताया कि बावजूद इसके उन्होंने YRF के साथ बने रहने का फैसला किया. इसके बाद YRF ने उन्हें ‘सैयारा’ में हीरो बनने का मौका दिया. मोहित ने कहा कि ये फैसला अहान पर छोड़ा गया था, और शुरुआत में मोहित खुद भी अहान से इम्प्रेस्ड नहीं थे. लेकिन जब उन्होंने अहान को उनके नेचुरल मोड में देखा, यानी अपनी उम्र के दोस्तों के साथ एक 'बार' में देखा, तो उनकी सोच बदल गई.
कोमल नाहटा से बातचीत में मोहित ने अहान के उस दौर के बारे में भी बात की जब उनका मनोबल गिर गया था. मोहित ने कहा, "सैयारा की मेकिंग पर एक वेब सीरीज बन सकती है. हम सभी ने अपनी-अपनी यात्रा तय की है. अहान ने YRF के साथ सात साल तक वर्कशॉप की थी. उन्हें महामारी से पहले एक मेगा फिल्म करनी थी, लेकिन इंडस्ट्री बदल गई और प्रोजेक्ट रद्द हो गया. एक पल में ही उनका गुमान टूट गया. वही लड़का जो सबको YRF लॉन्च की बात बता रहा था, अब दुखी था. लोग उससे पूछने लगे, ‘अब क्या हुआ YRF लॉन्च की बातें?’”
मोहित ने आगे कहा कि आदित्य चोपड़ा ने खुद अहान को फोन कर कहा कि वो कई और प्रोजेक्ट देख सकते हैं. उन्होंने कहा था कि,‘तुम्हें सिर्फ यहां अटके रहने की जरूरत नहीं है, बाहर भी काम तलाश सकते हो'. लेकिन अहान डटे रहे कि वो सिर्फ YRF से ही लॉन्च होंगे और ये काम कर गया.
फिल्म ‘सैयारा’ इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनी है, वो भी तब जबकि फिल्म से दो नए एक्टर्स ने डेब्यू किया है. फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. अहान चिक्की पांडे के बेटे हैं, उनके चाचा अभिनेता चंकी पांडे हैं और कजिन एक्ट्रेस अनन्या पांडे हैं.
aajtak.in