खलीबली गाने पर मदालसा का फनी वीडियो, देखकर रणवीर भी हो जाएंगे लोट-पोट

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा चक्रवर्ती स्टारप्लस का नंबर वन शो अनुपमां में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे रणवीर सिंह के गाने 'खलीबली' पर मस्ती कर रही हैं.

Advertisement
मदालसा चक्रवर्ती मदालसा चक्रवर्ती

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा चक्रवर्ती स्टारप्लस का नंबर वन शो अनुपमां में दिखाई दे रही हैं. इस शो में मदालसा शुरुआत से ही किरदार निभाती दिख रही हैं. उन्होंने अपने किरदार से सभी के दिलों में काफी जगह बना ली है. एक्ट्रेस शो में व्यस्त होने के बाद भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं. वे अपनी तस्वीरें और वीडियो के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने पति संग रणवीर सिंह के गाने 'खलीबली' पर मस्ती कर रहे हैं. 

Advertisement

मदालसा चक्रवर्ती ने शेयर किया फनी वीडियो 

ये वीडियो मदालसा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है एक्ट्रेस गैस सिलेंडर लेकर खड़ी हैं जहां उनके पति उनसे कहते हैं भूकी लगी है, वहीं मदालसा मना करते दिखती हैं कि गैस खत्म हो गई. उन्होंने खलीबली गाने को अपने ही बोल दे दिए है जोकि हैं 'जल्दी आ गैस वाला" कपल की इस वीडियो को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. 

उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर दर्शक अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं, वहीं वीडियो पर काफी प्रतिक्रियां भी मिल रही है. ज्यादातर लोग वीडियो पर हसने वाली इमोटिकॉन शेयर कर रहे हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं. 

Advertisement

शो में निभा रहीं काव्य का किरदार 

शो में मदालसा के किरदार कि बात की जाए तो वे काव्य नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं. शो में काव्या का किरदार काफी स्ट्रॉन्ग और कॉन्फिडेंट है. बता दें काव्या शो में एक पढ़ी-लिखी, इंडिपेंडेंट और मॉडर्न लड़की है. सीरियल में मदालसा जितनी खूबसूरत दिखती हैं,. रियल लाइफ में भी वे काफी गॉर्जियस हैं. उनका इंस्टाग्राम खूबसूरत फोटोज से भरा हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement