मीरा राजपूत ने शेयर की सनकिस्ड फोटो, शाहिद बोले- बेटे जैन जैसी दिख रही हो

बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ियों में से एक शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की भी जोड़ी है. दोनों शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं और दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. मीरा और शाहिद भले ही दूर-दूर हों मगर सोशल मीडिया पर दोनों हमेशा पास रहते हैं.

Advertisement
मीरा राजपूत, शाहिद कपूर मीरा राजपूत, शाहिद कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST
  • मीरा राजपूत ने शेयर की फोटो
  • एक्टर शाहिद कपूर ने किया कमेंट
  • हैट लगाए हुए मीरा की सनकिस्ड फोटो

बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ियों में से एक शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की भी जोड़ी है. दोनों शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं और दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. मीरा और शाहिद भले ही दूर-दूर हों मगर सोशल मीडिया पर दोनों हमेशा पास रहते हैं. एक-दूसरे की फोटोज पर कमेंट करते नजर आते हैं. एक दूसरे को याद करते हैं और मिस करते हैं. हाल ही में मीरा राजपूत ने एक सनकिस्ड फोटो शेयर की है. इसपर शाहिद का कमेंट भी आ गया है. 

Advertisement

मीरा ने शेयर की सनकिस्ड फोटो

मीरा राजपूत ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक सनकिस्ड फोटो शेयर कीं. इस दौरान वे टीशर्ट और ब्लैक हैट में नजर आ रही हैं. उनकी मुस्कान वाकई में बहुत अट्रैक्टिव है. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- कवर मी इन शनशाइन ☀️. उनकी इस सनकिस्ड फोटो पर कमेंट करते हुए शाहिद ने कहा कि- "Ditto zain".

 

ईशान संग मीरा की क्लोज बॉन्डिंग

मीरा राजपूत ने जैसे ही फोटो शेयर की फैंस कमेंट करने लगे. सिर्फ शाहिद ही नहीं, फैंस को भी उनकी ये फोटो बहुत पसंद आ रही है. बता दें कि जैन और मीशा संग भी मीरा कई सारी फोटोज शेयर करती हैं जिसे फैंस काफी पसंद करते नजर आते हैं. यही नहीं देवर ईशान खट्टर संग भी मीरा की बॉन्डिंग निराली हैं. वे ईशान संग वर्कआउट करना पसंद करती हैं. 

Advertisement

Tokyo Olympics 2020: लेडी गागा की हमशक्ल को देख हैरान हुए यूजर्स, आप भी चकमा खा जाएंगे

स्पोर्ट्स ड्रामा में नजर आएंगे शाहिद

शाहिद कपूर की बात करें तो एक्टर इस समय ज्यादा प्रोजेक्ट्स नहीं ले रहे हैं. उनकी फिल्म जर्सी बनकर तैयार हो चुकी है. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है और क्रिकेट पर बेस्ड है. फिल्म में शाहिद, एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के अपोजिट काम करते नजर आएंगे. इसके अलावा वे फर्जी और योद्धा जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं. उनकी पिछली फिल्म कबीर सिंह थी. फिल्म कंट्रोवर्सी में भी रही थी साथ ही फैंस द्वारा पसंद भी की गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement