नव्या नवेली नंदा संग अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं मीजान जाफरी, बोले- वह अट्रैक्टिव हैं

एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'हंगामा 2' को लेकर सुर्खियों में हैं. साथ ही इनके रिलेशनशिप की भी चर्चा तेज है.

Advertisement
मीजान जाफरी मीजान जाफरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • मीजान जाफरी ने फिर की नव्या संग दोस्ती पर बात
  • एक्टर के लिए होता है बच्चन के घर जाना मुश्किल
  • नहीं कर पाते दोनों एक-दूसरे के पेरेंट्स को फेस

एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'हंगामा 2' को लेकर सुर्खियों में हैं. साथ ही उनके रिलेशनशिप की भी चर्चा तेज है. खबरों की मानें तो ऐसी अफवाहें थीं कि मीजान पिछले कुछ समय से अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा को डेट कर रहे हैं. हालांकि, एक इंटरव्यू के दौरान मीजान ने यह साफ कर दिया था कि दोनों के बीच दोस्ती के अलावा कुछ भी नहीं. अब एक बार फिर मीजान ने इस बारे में खुलकर बात की है. हाल ही में मीजान टॉक शो 'बाय इन्वाइट ओन्ली सीजन 2' में आए.

Advertisement

नव्या के लिए मीजान ने कही यह बात
नव्या संग मीजान किस तरह की दोस्ती और बॉन्डिंग रखते हैं, इस पर एक्टर ने खुलकर बात की. मीजान ने कहा कि हम दोनों केवल दोस्त हैं. हालांकि, नव्या मुझे 'अट्रैक्टिव' लगती हैं. मैं आपको बता दूं कि नव्या दरअसल मेरी बहन अलाविया की बहुत अच्छी दोस्त हैं. दोनों ही अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. और मैं भी नव्या के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करता हूं. अलाविया की वह एकलौती दोस्त हैं, जिनके साथ मैं खुद को कनेक्टेड फील कर पाया हूं. 

इससे पहले ई-टाइम्स संग बातचीत में मीजान जाफरी ने कहा था, "मेरे लिए बच्चन हाउस जलसा में कई बार जाना थोड़ा मुश्किल होता है. वहीं, नव्या के लिए मेरे पेरेंट्स को फेस करना मुश्किल रहता है. मैं आखिरी बार जलसा में दिवाली पार्टी में गया था. पूरी इंडस्ट्री वहां थी. जलसा, किसी मॉन्यूमेंट से कम नहीं. आप पैपराजी से बच ही नहीं सकते, अगर आप वहां गए हैं तो."

Advertisement

नव्या नवेली नंदा संग रिलेशनशिप पर बात करना पड़ा मीजान जाफरी को भारी, बोले- बहुत हंगामा हुआ

मीजान का कहना है कि नव्या और वह दोनों एक्टर की बहन अलाविया के कारण दोस्त बने हैं. अलाविया संग नव्या न्यूयॉर्क में थीं. दोनों ने साथ पढ़ाई की. उनकी फैमिली और मेरी फैमिली दोनों ही फिल्मों से ताल्लुक रखती है. ऐसे में हम दोनों भी एक-दूसरे को जानते हैं और अब बेस्टफ्रेंड्स बन गए हैं. मालूम हो कि हाल ही में मीजान जाफरी की फिल्म 'हंगामा 2' रिलीज हुई है. इस फिल्म में मीजान, शिल्पा शेट्टी संग स्क्रीन शेयर करते नजर आए हैं. शिल्पा शेट्टी ने 14 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement