बिना हीरो के 5 करोड़ में बनी मराठी फ‍िल्म, बॉक्स ऑफ‍िस पर तोड़े कमाई के रिकॉर्ड

बैपन भारी देवा 6 बिछड़ी हुई बहनों की जिंदगी की कहानी है. इन सभी बिछड़ी हुई बहनों का मिलन मनागलगुआर प्रतियोगिता के दौरान होता है. फिल्म में दिखाया गया कि कैसे सभी बहनें साथ आकर मुश्किलों का सामना करती हैं और अपने अतीत की लड़ाई लड़ती हैं.

Advertisement
बैपन भारी देवा बैपन भारी देवा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

आज कल एक मराठी फिल्म की काफी चर्चा हो रही है. नाम है 'बैपन भारी देवा'. कम बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ते दिख रही है. कमाल की बात है ये कि इस मूवी में कोई हीरो नहीं है. अब जिस की फिल्म हर तरफ इतनी बातें हो रही हैं. कुछ बातें हम भी कर लेते हैं. 

Advertisement

5 करोड़ में बनी फिल्म 
'बैपन भारी देवा' में रोहिणी हट्टंगडी, वंदना गुप्ते, सुकन्या कुलकर्णी, सुचित्रा बांदेकर, दीपा परब और शिल्पा नवलकर जैसी एक्ट्रेसेस लीड रोल में हैं. कहा जा रहा है कि ये फिल्म महज 5 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. मूवी ने 30 जून को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी. सिर्फ 10 दिनों में फिल्म कमाई के मामले में कई बिग बजट मूवीज को टक्कर देती नजर आ रही है. 

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें, तो मूवी ने 10 दिनों में 25 करोड़ की कमाई कर डाली है. यानी फिल्म ने बजट से कई गुना ज्यादा बिजनेस कर लिया है. फिल्म ने पहले दिन करीब 90 लाख रुपये की कमाई की थी. इसके बाद लगातार फिल्म की भारी-भरकम कमाई जारी है. 'बैपन भारी देवा' ने दूसरे हफ्ते 13.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं अब तीसरे हफ्ते भी फिल्म से बेहतर कमाई की उम्मीद की जा रही है. 

Advertisement

हर दिन कैसा रहा कलेक्शन
बैपन भारी नेट इंडिया कलेक्शन कुछ इस तरह है. शुक्रवार को मूवी ने 90 लाख रुपये कमाए. शनिवार: 2.13 करोड़ रुपये और रविवार को कलेक्शन 2.97 करोड़ रहा. वहीं सोमवार को फिल्म ने 91 लाख रुपये कमाए. मंगलवार: 1.37 करोड़ रुपये, बुधवार: 1.72 करोड़ रुपये, गुरुवार को 1.50 करोड़ रुपये की कलेक्शन किया.

दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. शनिवार: 5.25 करोड़ रुपये. वहीं सेकेंड संडे फिल्म ने 6 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह मूवी अब तक 10 दिनों में 25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. 

मराठी फिल्म कमाई के मामले में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' और 'इंडियाना जोन्स' को टक्कर दे रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिशन: इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग - पार्ट 1 की रिलीज का भी फिल्म की कमाई पर कम ही असर पड़ने वाला है. 

क्या है फिल्म की कहानी?
'बैपन भारी देवा' 6 बिछड़ी हुई बहनों की जिंदगी की कहानी है. इन सभी बिछड़ी हुई बहनों का मिलन मनागलगुआर प्रतियोगिता के दौरान होता है. फिल्म में दिखाया गया कि कैसे सभी बहनें साथ आकर मुश्किलों का सामना करती हैं और अपने अतीत की लड़ाई लड़ती हैं.

बिना हीरो और कम बजट में जिस तरह मराठी फिल्म को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है. उसकी तारीफ में शब्द कम हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement