सुशांत की मौत से 10 दिन पहले हुई आख‍िरी बात, मटन करी का वादा, मनोज ने बताया किस बात से थे परेशान

मनोज बाजपेयी ने सुशांत सिंह राजपूत से हुई आखिरी बातचीत को याद किया. एक्टर ने बताया कि कैसे सुशांत उनके बारे में छपी गलत खबरों से परेशान हो जाते थे. वो एक अच्छे इंसान थे लेकिन टेंशन में ये भूल जाते थे कि कैसे हैंडल करना है.

Advertisement
मनोज बाजपेयी, सुशांत सिंह राजपूत मनोज बाजपेयी, सुशांत सिंह राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को फैंस आज भी याद करते हैं. उनके किस्से कई एक्टर्स दोहराते रहते हैं. सुशांत जितने इंटेलिजेंट और टैलेंटेड एक्टर रहे उतना ही अच्छा उनका स्वभाव भी था. ऐसी ही कुछ बातें मनोज बाजपेयी ने भी बताई हैं. उन्होंने कहा कि सुशांत बहुत अच्छे इंसान थे, लेकिन उतनी जल्दी परेशान भी हो जाया करते थे. एक्टर को उनके बारे में लिखे गए नेगेटिव आर्टिकल्स बहुत टेंशन में डाल देते थे. 

Advertisement

मनोज बाजपेयी और सुशांत सिंह राजपुत ने साल 2019 में आई सोनचिड़िया फिल्म में साथ काम किया था. दोनों ने इस दौरान बहुत अच्छा वक्त बिताया. मनोज ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि दोनों के बीच काफी बातें होती थी, सुशांत कई मुद्दों पर उनसे सलाह लेते थे. मनोज ने साथ ही प्रोड्यूसर्स को डील करने को लेकर भी बात की. 

आर्टिकल्स से टेंशन में रहते थे सुशांत

मनोज ने कहा- जब ब्लाइंड आर्टिकल्स की बात आती थी तो सुशांत बहुत असुरक्षित हो जाते थे. वो बहुत परेशान हो जाया करते थे. वो बहुत अच्छे इंसान थे और एक अच्छा इंसान ही इन चीजों से प्रभावित हो सकता है. वो अक्सर मेरे पास आते थे और पूछते थे कि इन चीजों से कैसे निपटा जाए, मैं उनसे कहता था कि इन चीजों को गंभीरता से न लें. क्योंकि मैं भी पहले ऐसी सिचुएशन से गुजर चुका हूं. मैं अब अपने खिलाफ लिखे ऐसे नेगेटिव आर्टिकल्स का खामियाजा भुगत चुका हूं.

Advertisement

पावरफुल लोगों को करो हैंडल

मनोज आगे बोले- मैंने उसे कहा था कि इंडस्ट्री के इंफ्लुएंशल लोगों को अलग तरह से हैंडल करो. मैंने कहा कि उन लोगों को संभालो जिनकी फिल्में चल रही हैं, जो पावर में हैं. मैं ऐसे लोगों को अलग तरीके से संभालता हूं. मैं अपने दोस्तों से कहता हूं कि वो उन पावरफुल लोगों को बताएं कि मैं आऊंगा और उनकी पिटाई करूंगा. जरूरी ये है कि ये मैसेज उन तक पहुंच सके. सुशांत इन बातों पर हंसते थे और कहते थे, 'सर आप ही कर सकते हो ऐसे, मैं नहीं कर सकता.'

मनोज ने बताया कि उनकी सुशांत से आखिरी बार बात उनकी मौत के दस दिन पहले हुई थी. सुशांत को मनोज की बनाई मटन करी बहुत पसंद आई थी, जो उन्होंने फिल्म के सेट पर बनाई थी. सुशांत ने मनोज से कहा था कि वो इसे खाने उनके घर जरूर आएंगे. लेकिन 10 दिन बाद ही उनका देहांत हो गया और वो मौका कभी नहीं आ पाया. दोनों बिहार से ताल्लुक रखते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत ने 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में खुदकुशी कर ली थी. उनका परिवार आज भी इसे आत्महत्या मानने से इनकार करता है और कानूनी न्याय की उम्मीद में है. 

Advertisement

मनोज के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर की हाल ही में किलर सूप, साइलेंस 2 सीरीज आई थी. एक्टर द फैमिली मैन 3 की भी शूटिंग कर रहे हैं. वहीं उनकी भैय्या जी फिल्म 24 मई 2024 को रिलीज होने वाली है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement