'कहते थे मैं बहुत ही बदचलन हूं, अब वे लोग एक्सपोज हो गए'- मल्लिका शेरावत

मल्लिका शेरावत ने अपनी अपकमिंग रिलीज RK/Rkay के बारे में बात की. अपने रोल के बारे में बताया. फिल्म में मल्लिका गुलाबो के रोल में नजर आएंगी. मल्लिका ने बताया किस लेजेंडरी एक्ट्रेस से उन्होंने अपने रोल के लिए रेफरेंस लिया. मल्लिका ने अपने हेटर्स को भी जवाब दिया है.

Advertisement
मल्लिका शेरावत मल्लिका शेरावत

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेसेस में शुमार मल्लिका शेरावत एक वक्त अपनी बोल्डनेस की वजह से फेमस थीं. मूवी में इंटीमेट सीन्स देना हो या बोल्ड अदाएं दिखाना, मल्लिका को कोई टक्कर नहीं दे पाता था. हालांकि एक्ट्रेस को अपनी ग्लैम इमेज की वजह से काफी बातें भी सुननी पड़ती थीं. इसके बारे में मल्लिका ने आज तक डॉट इन से खुलकर बात की.

Advertisement

मुझे बदचलन कहने वाले एक्सपोज हो गए- मल्लिका
मल्लिका ने उस वक्त को याद किया जब लोग उन्हें बदचलन कहते थे. उन्हें हैरेस और बुली करते थे. एक्ट्रेस के मुताबिक आज वहीं लोग एक्सपोज हो गए हैं. मल्लिका कहती हैं- मैं हरियाणा के एक छोटे शहर से आई थी. बॉलीवुड ने मुझे वो सबकुछ दिया है. मर्डर जैसी फिल्म मिलना, इसके बाद बड़े प्रोडक्शन हाउसेस के संग जुड़ना, इंटरनैशनल एक्टर जैकी चैन के साथ फिल्म, कान्स पर जाना, बराक ओबामा से दो बार मिलना, आप बताएं किस एक्ट्रेस को ऐसे मौके मिलते हैं? हां, मुझे उन लोगों से तकलीफ है जिन्होंने मुझे नीचा दिखाने की कोशिश की है. 

मेल डोमिनेटिंग है इंडस्ट्री- मल्लिका

एक्ट्रेस ने कहा- ''सुडो इंटेलेक्चुअल लोगों की जमात थी, उन्होंने मुझे हैरेस, बुली किया है. वो मेरे बारे में गलत-गलत अफवाहें फैलाते थे.उनकी वजह से लोगों के बीच मेरी अतरंगी इमेज बनी. लोगों को लगने लगा कि मेरा कोई कैरेक्टर नहीं है, मैं बहुत ही बदचलन हूं. मैं खुश हूं कि अब वैसे लोग एक्सपोज हो गए हैं. पिछले कुछ समय में ओटीटी भी गेम चेंजर बना है, जिसकी वजह से हम जैसी एक्ट्रेसेज के लिए किरदार लिखे जा रहे हैं.''  मल्लिका का मानना है कि बॉलीवुड हमेशा से ही मेल डॉमिनेटिंग रहा है. उनके हिसाब से ये शायद ही कभी बदलने वाला है. इसलिए आपको अपनी राह खुद बनानी होगी और अपनी जगह भी.

Advertisement

मल्लिका शेरावत ने अपनी अपकमिंग रिलीज  RK/Rkay के बारे में भी बात की. अपने रोल के बारे में बताया. फिल्म में मल्लिका गुलाबो के रोल में नजर आएंगी. अपने रोल के लिए मल्लिका ने लेजेंडरी एक्ट्रेस वहीदा रहमान का रेफरेंस लिया. गुलाबो के रोल में हर तरह से फिट बैठने के लिए मल्लिका ने वहीदा रहमान के स्टाइल और एक्सप्रेशंस से इंस्पिरेशन लेने की कोशिश की. ये फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी. इसका क्लैश शमशेरा से होगा. फिल्म का निर्देशन रजत कपूर ने किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement