Ex हसबैंड अरबाज संग Malaika Arora की दिखी बॉन्डिंग, फिर एक-दूजे को लगाया गले, Video

इस बार मलाइका और अरबाज की खूबसूरत बॉन्डिंग भी दिखी है. एयरपोर्ट से अपनी-अपनी गाड़ी में बैठने से पहले मलाइका-अरबाज कुछ बात करते हैं. फिर दोनों एक दूसरे को हग करते हैं और अपनी कार की तरफ चले जाते हैं. मलाइका और अरबाज का यूं साथ दिखना लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

एक्स कपल मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की चाहे शादी टूट चुकी हो, पर अलग होने के बाद भी वे अच्छे दोस्त बने हुए हैं. मलाइका और अरबाज अपने बेटे अरहान की खातिर कई बार साथ आए हैं. जब भी अरहान स्टडी के लिए बाहर जाते हैं अरबाज-मलाइका एयरपोर्ट पर बेटे को अलविहा कहने साथ आते हैं. एक्स कपल का ऐसा ही एक नया वीडियो फिर सामने आया है.

Advertisement

फिर साथ दिखे मलाइका-अरबाज

पर ये वीडियो अब तक के सभी पुराने वीडियो से अलग है. क्योंकि इस बार मलाइका और अरबाज की खूबसूरत बॉन्डिंग भी दिखी है. दोनों बेटे को सी-ऑफ करने के बाद एक-दूसरे को हग करते हुए दिखाई दिए. मलाइका और अरबाज का पब्लिकली ऐसा जेस्चर पहली बार देखा गया है. मलाइका और अरबाज बेटे अरहान को एयरपोर्ट पर छोड़ने आते हैं. अरहान दोनों से गले मिलते हैं. फिर वे पेरेंट्स को बाय कहकर एयरपोर्ट के अंदर जाते हैं. मलाइका और अरबाज भी अपने अपने रास्ते निकल जाते हैं. 

गले मिले मलाइका-अरबाज 

वीडियो में आप देख सकते हैं एयरपोर्ट से अपनी-अपनी गाड़ी में बैठने से पहले मलाइका-अरबाज कुछ बात करते हैं. फिर दोनों एक दूसरे को हग करते हैं और अपनी कार की तरफ चले जाते हैं. मलाइका और अरबाज का यूं साथ दिखना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. दोनों के बीच दिखे खूबसूरत बॉन्ड को लोग पसंद कर रहे हैं. जिस तरह से वे साथ में पेरेंटिंग कर रहे हैं, तलाक के बाद मैच्योरली साथ निभाते हैं, उसकी यूजर्स ने तारीफ की है. शख्स ने लिखा- अरबाज-मलाइका शानदार पेरेंट्स हैं. एक फैन की तो ये भी डिमांड है कि मलाइका-अरबाज को फिर साथ आ जाना चाहिए. यूजर लिखता है- ये होते हैं एजुकेटेड लोग, कुछ लोग दूर से बगावत करने लगते हैं. शख्स ने मजे लेते हुए लिखा- वीडियो क्रेडिट अर्जुन कपूर.

Advertisement


मलाइका और अरबाज की शादी 1998 में हुई थी. शादी के 18 साल बाद उन्होंने तलाक लिया था. मलाइका संग रिश्ता टूटने के बाद अरबाज खान मॉडल जॉर्जिया संग रिश्ते में रहे. सुनने में आया है अब उनका ब्रेकअप हो चुका है. दूसरी तरफ, मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियल किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement