जेनिफर-बेन की जोड़ी पर आया मलाइका अरोड़ा का दिल, कपल की फोटो पर किया रिएक्ट

मलाइका, जेनिफर और बेन की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं. उन्होंने जेनिफर की बिकिनी फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर उन्हें 'रानी' कहा. किस करते हुए बेन और जेनिफर की दूसरी फोटो पर मलाइका ने 'Uffff...'

Advertisement
बेन एफ्लेक-जेनिफर लोपेज, मलाइका अरोड़ा बेन एफ्लेक-जेनिफर लोपेज, मलाइका अरोड़ा

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 26 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • जेनिफर-बेन को फॉलो करती हैं मलाइका
  • कपल की फोटो पर किया रिएक्ट
  • वायरल है बेनिफर की रोमांट‍िक फोटो

मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर संग अपने रिलेशनश‍िप के खूबसूरत पलों को एंजॉय कर रही हैं. प्यार में पड़ीं मलाइका, पॉपुलर सेल‍िब्रिटी कपल जेनिफर लोपेज और बेन अफ्लेक के रिश्ते को भी फॉलो कर रही हैं. अब हाल ही में जेनिफर और बेन के रोमांट‍िक गेटवे की फोटोज इंटरनेट पर वायरल होने लगी थी. इनपर मलाइका ने भी अपना रिएक्शन दिया है. 

Advertisement

मलाइका, जेनिफर और बेन की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं. उन्होंने जेनिफर की बिकिनी फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर उन्हें 'रानी' कहा. किस करते हुए बेन और जेनिफर की दूसरी फोटो पर मलाइका ने 'Uffff...' लिखकर अपनी खुशी को जाह‍िर की. मलाइका का ये रिएक्शन बता रहा है कि वे जेनिफर और बेन के रियूनियन से कितनी खुश हैं. उन्होंने इससे पहले भी दोनों की फोटो पर रिएक्ट किया था. 

कुछ नया लेकर आ रही हैं मलाइका अरोड़ा, अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर दी हिंट

कुछ समय पहले एक दूसरे को गले लगाए जेनिफर और बेन की फोटो वायरल हुई थी. उनकी यह फोटो रिलेशनश‍िप गोल्स दे रही थी. इस तस्वीर पर मलाइका ने रिएक्ट किया था. 

19 साल शादी के बाद मलाइका संग रिश्ता टूटने पर बोले अरबाज, आमिर के तलाक पर कहा ये

Advertisement

बॉयफ्रेंड संग जेनिफर ने मनाया 52वां बर्थडे 

बता दें जेनिफर लोपेज ने 24 जुलाई को अपना 52वां जन्मदिन मनाया. इस खास ओकेजन पर जेनिफर ने बिकिनी फोटोज में अपना फिगर फ्लॉन्ट किया. उन्होंने बेन संग अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम ऑफ‍िश‍ियल भी किया है. जेनिफर ने बॉयफ्रेंड बेन के साथ अपने रोमांट‍िक पल को शेयर करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की. यह तस्वीर धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement