दूसरी शादी को तैयार हैं मलाइका अरोड़ा, वजह अर्जुन कपूर नहीं मां के कंगन

मलाइका बहन अमृता संग गोवा के एक कैफे में बैठी थीं. मलाइका के डायमंड ब्रेस्लेट पर अमृता की नजर पड़ी और उन्हें मां जॉयस के कंगन की याद आ गई. मलाइका ने कहा कि मैं तो भूल ही गई थी, लेकिन तुमने मेरी यादें ताजा कर दीं.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा मलाइका अरोड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने वेब शो 'मूविंग इन विद मलाइका अरोड़ा' को रिलीज कर यह साबित कर दिया है कि उनकी लाइफ बहुत ज्यादा सिंपल नहीं रही. बहन अमृता अरोड़ा संग भी उनके रिश्ते खराब रहे. हालांकि, वजह चाहे जो कुछ भी रही हो, मलाइका ने हमेशा ही बहन संग बॉन्डिंग को पहले से ज्यादा अच्छा करने की कोशिश की है. मलाइका अरोड़ा के लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया था कि किस तरह वह गोवा अपनी बहन अमृता को मनाने के लिए गईं. उन्हें सरप्राइज दिया, लेकिन बाद में दोनों बहनों के बीच मां जॉयस अरोड़ा के एक कंगन को लेकर लड़ाई हो गई. इसी लड़ाई में मलाइका ने फैन्स को हिंट दिया कि उन्हें यह कंगन मिलना चाहिए, क्योंकि वह दूसरी बार शादी कर सकती हैं. 

Advertisement

मलाइका-अमृता में हुई बहस
मलाइका बहन अमृता संग गोवा के एक कैफे में बैठी थीं. मलाइका के डायमंड ब्रेस्लेट पर अमृता की नजर पड़ी और उन्हें मां जॉयस के कंगन की याद आ गई. मलाइका ने कहा कि मैं तो भूल ही गई थी, लेकिन तुमने मेरी यादें ताजा कर दीं. इतनी ही देर में अमृता बोलीं कि मम्मी ने कंगन हाल ही में एक फंक्शन में पहना था और उन्होंने मुझे बताया कि वह कंगन अपनी फेवरेट बेटी यानी अमृता को देंगी. 

मलाइका ने अमृता की इस बात पर कहा तो कुछ नहीं, लेकिन उनके चेहरे से साफ नजर आया कि वह बहन की बात से नाराज हुई हैं. मलाइका का चेहरा देखकर अमृता समझ गईं. उन्होंने तुरंत पूछा कि क्या वह कंगन तुम्हें चाहिए? हम शेयर कर सकते हैं, लेकिन आएगा तो यह मेरे पास ही. मलाइका ने इसपर जवाब दिया कि तुम रख लो. थैंक्यू. तुम ही उनकी फेवरेट बेटी हो अम्मू.

Advertisement

इसपर अमृता ने कहा कि तुम्हें चीजों को इतना सीरियस लेने की जरूरत नहीं है. मलाइका ने कहा कि कुछ चीजों को लेकर मैं काफी टची हूं. हम दोनों में से जिसकी दूसरी बार शादी होगी, वह मैं हूं, तुम नहीं. तो मुझे लगता है कि यह कंगन मुझे मिलना चाहिए. तुम्हें नहीं. तुम सिर्फ मम्मी की चमची हो और वही रहोगी. हम सभी जानते हैं कि मलाइका अरोड़ा आजकल अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. मलाइका के वेब शो के लिए अर्जुन ने उन्हें एक वीडियो मैसेज भेजा था, जिसमें वह एक्ट्रेस को सपोर्ट करते नजर आ रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement