अर्जुन कपूर के बर्थडे की अनसीन फोटो, पार्टी में मलाइका संग आए नजर

यह फोटो ताज होटल से अर्जुन कपूर के बर्थडे नाइट की है जिसमें वे अपनी लेडीलव मलाइका के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर को ताज होटल के ऑफ‍िश‍ियल सोशल मीड‍िया हैंडल ने शेयर किया है.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST
  • मलाइका-अर्जुन की अनसीन फोटो वायरल
  • अर्जुन के बर्थडे नाइट की तस्वीर
  • पार्टी में नहीं द‍िखी थीं मलाइका अरोड़ा

अर्जुन कपूर ने हाल ही में ताज होटल में अपना बर्थडे सेल‍िब्रेट किया था. उनके बर्थडे सेल‍िब्रेशन पर कई फिल्मी हस्त‍ियां पार्टी वेन्यू पर नजर आईं. लेक‍िन इनमें मलाइका अरोड़ा कहीं नजर नहीं आईं. तस्वीरों में मलाइका की गैर मौजूदगी लोगों के मन में सवाल पैदा कर रही थी. अब फैंस की इस उत्सुकता को विराम देते हुए मलाइका और अर्जुन की एक अनसीन तस्वीर सामने आई है. 

Advertisement

यह फोटो ताज होटल से अर्जुन कपूर के बर्थडे नाइट की है जिसमें वे अपनी लेडीलव मलाइका के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर को ताज होटल के ऑफ‍िश‍ियल सोशल मीड‍िया हैंडल ने शेयर किया है. फोटो में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक-दूसरे के साथ काफी जंच रहे हैं. 

मलाइका ने इस खास ओकेजन के लिए व्हॉइट शर्ट और ब्लू एंड रेड प्र‍िंटेड प्लाजो पैंट्स के साथ बूट्स पहने हैं. वहीं अर्जुन कपूर कूल लुक लिए ब्लैक टी-शर्ट और जींस पहने नजर आ रहे हैं. मलाइका और अर्जुन की यह तस्वीर सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. 

Aamir Khan Kiran Love Story: फोन कॉल से शुरू हुई थी आमिर खान-किरण की लव स्टोरी, ऐसे हुई खत्म

अर्जुन कपूर ने बताया अपनी 'परफेक्ट' फैमिली का सच, कहा- अभी भी हम दो अलग परिवार हैं

Advertisement

अर्जुन के बर्थडे पर मलाइका ने शेयर की थी रोमांट‍िक फोटो 

अर्जुन के बर्थडे के दिन मलाइका ने उनके साथ एक रोमांट‍िक फोटो शेयर कर उन्हें विश किया था. यह तस्वीर उनके किसी मॉर्न‍िंग वॉक की फोटो है जिसमें दोनों स्पोर्ट्स वियर में नजर आए. फोटो शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरे सनशाइन, अर्जुन कपूर." मलाइका की इस पोस्ट पर रिया कपूर और सोनम कपूर समेत कई फैन्स ने रिएक्ट किया था.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement