कितनी फोटो लोगे? मलाइका को आया गुस्सा? फिर भी नहीं माना फैन लेने लगा सेल्फी

मलाइका अरोड़ा ने फैन से कहा कि आखिर आप कितनी फोटो लोगे? अभी आपने लिए हैं इतने सारे. ऐसे में फैन फिर से एक्ट्रेस से रिक्वेस्ट करता है कि एक फोटो ठीक से वह क्लिक करवा लें. ऐसे में एक्ट्रेस तैयार हो जाती हैं और पीछे खड़ी कुब्रा सेत मुस्कुराने लगती हैं.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा मलाइका अरोड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST
  • मलाइका का वीडियो हो रहा वायरल
  • योग सेंटर के बाहर लगाई फैन की झाड़

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर मीडिया में सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. मुंबई में यह योग सेंटर के बाहर रोज ही स्पॉट हो जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस कुब्रा सेत के साथ दिखीं. योग सेंटर से निकलकर वह अपनी गाड़ी में जब बैठ रही थीं तो एक फैन ने उनके साथ काफी सारी फोटोज लेने की कोशिश की, लेकिन वह नाकामयाब रहा. मलाइका अरोड़ा उसे लगातार देख रही थीं, लेकिन सभी फोटोज ब्लर आ रही थीं. आखिर में जब एक्ट्रसे अपनी गाड़ी में बैठीं तो वह अपने उस फैन पर नाराज हो गईं. 

Advertisement

फैन की लगाई मलाइका ने डांट
मलाइका अरोड़ा ने फैन से कहा कि आखिर आप कितनी फोटो लोगे? अभी आपने लिए हैं इतने सारे. ऐसे में फैन फिर से एक्ट्रेस से रिक्वेस्ट करता है कि एक फोटो ठीक से वह क्लिक करवा लें. ऐसे में एक्ट्रेस तैयार हो जाती हैं और पीछे खड़ी कुब्रा सेत मुस्कुराने लगती हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा ब्लैक स्पेगेटी और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. बालों को बांधकर उन्होंने ब्लैक कैप लगाई हुई है. 

मलाइका अरोड़ा का कुछ दिनों पहले गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया था. एक्ट्रेस को काफी चोट आई थी. अस्पताल से मलाइका अरोड़ा को पूरे एक दिन बाद छुट्टी मिली. व्हीलचेयर पर बैठकर वह गाड़ी तक आईं. मलाइका अरोड़ा की हालत इतनी भी नहीं थी कि वह अपने पैरों से चलकर गाड़ी तक आ सकें. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फोटोज भी वायरल हुई थीं. मलाइका के माथे पर स्कार आ गया है, जिसकी वजह से वह कैप लगाए नजर आती हैं. 

Advertisement

Malaika Arora ने एक ही दिन में दो अलग स्टनिंग लुक्स में बिखेरा जलवा, किस आउटफिट में लगीं ज्यादा खूबसूरत?

मलाइका अरोड़ा की प्रसनल लाइफ के बारे में बताएं तो वह पिछले कुछ सालों से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों की जल्द ही शादी करने की बातें सामने आ रही हैं. हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शादी को लेकर हिंट भी दिया है. उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी बात है कि क्या हमें पता है कि हम अपना भविष्य साथ चाहते हैं. अगर आप अपने रिश्ते में होते हुए चीजों के बारे में अभी भी सोच रहे हैं और कह रहे हैं कि 'ओह मुझे नहीं पता.' तो मैं उस जगह नहीं हूं. यह मेरे लिए पवित्र और महत्वपूर्ण है. हमें लगता है कि हम उस पड़ाव पर हैं जहां हम सोच रहे हैं कि अगला क्या होगा और कहां होगा. हम चिजों के बारे में काफी डिस्कस करते हैं. हम एक ही प्लेन पर हैं, एक जैसी सोच और आईडिया के साथ. हम एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement