Lata Mangeshkar Cremation: रुख्सत हुईं लता, राजकीय सम्मान के साथ शाम 6.30 बजे अंतिम संस्कार

सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार को लेकर भी जानकारी सामने आ गई है. लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार आज शाम 6.30 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में किया जाएगा. लता को 12.15 पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से उनके घर पेडर रोड स्थित घर प्रभुकुंज लेकर जाया जाएगा. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को यहां 12.30 बजे से 3 बजे तक रखा जाएगा. इसके बाद लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क में शाम 4 बजे से 6 बजे तक रखा जाएगा.

Advertisement
लता मंगेशकर लता मंगेशकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST
  • लता मंगेशकर का निधन हो गया है
  • शाम में होगा सिंगर का अंतिम संस्कार

देशभर के करोड़ों लोगों की आंखें नम हैं, क्योंकि आज एक महान शख्सियत और सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर हमेशा के लिए इस दुनिया से रुख्सत हो गई हैं. स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं, उनका निधन हो गया है. लता मंगेशकर के निधन की खबर से हर कोई गहरे सदमे में है. 

इस समय होगा लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार

Advertisement

सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार को लेकर भी जानकारी सामने आ गई है. लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार आज शाम 6.30 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में किया जाएगा. लता को 12.15 पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से उनके घर पेडर रोड स्थित घर प्रभुकुंज लेकर जाया जाएगा. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को यहां 12.30 बजे से 3 बजे तक रखा जाएगा. इसके बाद लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को शिवाजी पार्क में शाम 4 बजे से 6 बजे तक रखा जाएगा.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लता मंगेशकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का आदेश दिया है. लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार आज शाम 6.30 बजे किया जाएगा.


लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दें

Lata Mangeshkar Tribute: जिंदगी का हर मौसम देखा, अब विदा लेने का वक़्त है... 

Advertisement

शानदार रहा सिंगर का म्यूजिक सफर

लता मंगेशकर के सफर की बात करें तो म्यूजिक इंडस्ट्री में उनका योगदान अतुलनीय था जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. 78 साल के करियर में लता मंगेशकर ने 25 हजार से ज्यादा गाने गाए थे. लता को कई सारे पुरस्कारों से नवाजा गया था. वे तीन बार नेशनल अवॉर्ड विनर रही थीं. इसके अलावा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड और भारत रत्न से भी उन्हें नवाजा गया था.

लंबे समय से अस्पलात में भर्ती थीं स्वर कोकिला
अपनी खूबसूरत आवाज और शानदार गानों से फैंस के दिलों में बसने वाली लता मंगेशकर करीब महीने भर से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. 8 जनवरी को लता को कोरोना हुआ था और इसके साथ उन्हें  निमोनिया भी हो गया था. तब से लेकर अब तक लता मंगेशकर डॉक्टर्स की पूरी टीम की निगरानी में थीं. उन्हें बेस्ट ट्रीटमेंट दिया जा रहा था. लेकिन आज हम सबकी चहेती लता मंगेशकर ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. हर कोई उन्हें नम आंखों से याद कर रहा है. लता जी भले ही हम से दूर चली गई हैं, लेकिन अपने फैंस के दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement