'लगान' की सक्सेस के पीछे आमिर या आशुतोष गोवारिकर नहीं, इस इंसान को एक्टर ने दिया क्रेडिट

आमिर खान की फिल्म 'लगान' में काम कर चुके एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर अपूर्वा लाखिया को फिल्म की सक्सेस के लिए क्रेडिट दिया है. उन्होंने कहा जब अपूर्वा 'लगान' में चीफ असिस्टेंट थे तब उन्होंने सेट को काफी संतुलित किया और हजारों लोगों को अच्छे से संभाला.

Advertisement
अखिलेंद्र मिश्रा, आमिर खान, फिल्म लगान अखिलेंद्र मिश्रा, आमिर खान, फिल्म लगान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

आमिर खान की फिल्म 'लगान' कई सिनेमा प्रेमियों को पसंद आती है. उनकी फिल्म की कहानी लगभग हर भारतीय के दिलों में उतरी. 'लगान' में जिस तरह आमिर ने गांव के एक लड़के भुवन का किरदार निभाया को तारीफ के काबिल था. फिल्म में आमिर के अलावा और भी कई बेहतरीन एक्टर्स ने काम किया था. लगभग 30 से भी ज्यादा एक्टर्स फिल्म में शामिल थे जिन्हें एकसाथ संभालना आसान काम नहीं था मगर ऐसा मुमकिन हो पाया. 

Advertisement

अखिलेंद्र मिश्रा ने सुनाए फिल्म 'लगान' के किस्से, इस इंसान को दिया क्रेडिट

हाल ही में फिल्म में काम कर चुके एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा ने 'फ्राइडे टॉकीज' संग इंटरव्यू में 'लगान' फिल्म पर बात की है. उन्होंने अपनी कास्टिंग से लेकर फिल्म की पूरी मेकिंग का किस्सा सुनाया है. एक्टर का कहना है कि फिल्म की सक्सेस के पीछे फिल्ममेकर अपूर्वा लाखिया का बहुत बड़ा हाथ रहा. उन्होंने अपने दम पर फिल्म की पूरी कास्ट को संभाला और पूरे सेट को संतुलित रखा. अखिलेंद्र मिश्रा ने कहा, 'लगान के छह महीने की शूटिंग की सक्सेस के पीछे अपूर्वा लाखिया का बहुत बड़ा हाथ रहा. उन्हें क्रेडिट जाता है.'

'आशुतोष गोवारिकर ने फिल्म बनाई है. उनके पास स्क्रिप्ट है, वो डायरेक्ट कर रहे थे. लेकिन जो लेवल अपूर्वा लाखिया का था, जिस तरह से वो सभी को संभालते थे, नियंत्रित रखते थे वो कमाल था. हमने अपनी आंखों से देखा है सबकुछ. वो आदमी 10,000 लोगों को दौड़ा दिया था. कैमरा ऑन हुआ और लोगों को अपने पीछे दौड़ा लिया. उन्हें जितना क्रेडिट दिया जाए कम होगा. मुझे बाद में पता चला कि वो हॉलीवुड में काम करते थे.'

Advertisement

अपूर्वा लाखिया ने 'लगान' सेट को संभाला, बनाया था जबरदस्त सिस्टेम

अखिलेंद्र ने आगे कहा कि अपूर्वा लाखिया का काम सेट पर इतना जबरदस्त होता था कि वो हर एक्टर की जानकारी बनाकर अपनी टीम को देते थे. हर रोज सेट पर सभी असिस्टेंट्स को कॉल शीट्स दी जाती थीं. जिसमें कौनसा एक्टर क्या खाएगा, क्या कॉस्ट्यूम पहनेगा और कब सेट पर शॉट देने आएगा वो सबकुछ लिखा होता था. उन्होंने बताया, 'सेट पर कॉल शीट बंटती थी. कौनसा एक्टर क्या खाएगा, कब मूंछ लगाएगा, कौनसी धोती पहनेगा, कब मेकअप होगा और कब सेट पर शॉट देने आएगा.'

'हमारी हिम्मत नहीं होती थी कि सेट पर जाकर टहलकर आने की. वो कहते थे कि आपको बैठे रहना है, यहां से हिलना नहीं है. उनकी टीम मेंबर्स किरण राव, रीना और प्रिया किसी को नहीं छोड़ती थीं. वो यहां तक की सीनियर एक्टर कुलभूषण खरबंदा तक को डांट देती थीं कि बैठिए. हमें चलकर जाने की परमिशन नहीं थी. गाड़ी आती थी, उसमें बैठते थे और फिर जाते थे. वो पूरा जो सिस्टेम अपूर्वा लाखिया ने बनाया था वो कमाल था.'

आमिर खान की फिल्म 'लगान' साल 2001 में रिलीज हुई थी. वो फिल्म उस समय की सबसे महंगी फिल्म में से एक थी. जिसने बाद में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. आमिर की फिल्म ने करीब 66 करोड़ रुपये की कमाई की थी जो उस समय सबसे ज्यादा थी. 'लगान' ने उस दौरान कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे. फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड्स में भी आठ अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement