Kuttey Motion Poster Out: 'एक हड्डी सात कुत्ते', रिलीज हुआ तब्बू और अर्जुन कपूर की फिल्म का जबरदस्त मोशन पोस्टर

मोशन पोस्टर की शुरुआत होती है अर्जुन कपूर के डायलॉग के साथ, जहां वो कहते हैं- गोली अपने सर में मार दे, मैटर खत्म. इसके बाद तब्बू का लुक दिखाया जाता है, वो कहती हैं- शेर अगर भूखा हो तो जहर खा लेगा... तब्बू फर्स्ट लुक में गाली भी देती दिख रही हैं.

Advertisement
अर्जुन कपूर, तब्बू अर्जुन कपूर, तब्बू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

अर्जुन कपूर, तब्बू  स्टारर फिल्म कुत्ते का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म को लेकर फैंस के जबरदस्त बज बना हुआ था. ऐसे में इस मोशन पोस्टर को देखकर लोगों की फिल्म से उम्मीदें बढ़ गई हैं. फर्स्ट लुक में अर्जुन कपूर और तब्बू समेत बाकी स्टार कास्ट जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं. 

एक हड्डी के पीछे सात कुत्ते
मोशन पोस्टर में फिल्म की सभी स्टार कास्ट के दमदार डायलॉग्स को शामिल किया गया है. जो इस लुक को और इंटरेस्टिंग बना रहा है. मोशन पोस्टर को तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और लिखा- लव रंजन- विशाल भारद्वाज की फिल्म कुत्ते का मोशन पोस्टर आउट. फिल्म में अर्जुन कपूर, तब्बू के साथ नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदन, शार्दुल भारद्वाज भी अहम रोल में हैं. 

Advertisement

 

मोशन पोस्टर की शुरुआत होती है अर्जुन कपूर के डायलॉग के साथ, जहां वो कहते हैं- गोली अपने सर में मार दे, मैटर खत्म. इसके बाद तब्बू का लुक दिखाया जाता है, वो कहती हैं- शेर अगर भूखा हो तो जहर खा लेगा... तब्बू फर्स्ट लुक में गाली भी देती दिखाई देती हैं. नसीरुद्दीन कहते हैं- मुंह मांगा दाम दूंगा, उसे उड़ाने का. कोंकणा कहती हैं- बकरी हम कुत्ता तू और शेर तेरा मालिक. फर्स्ट लुक में राधिका का भी डायलॉग शामिल है- तेरे साथ जीना है, मेरे साथ मरना तू. कुमुद मिश्रा का डायलॉग जरा मजेदार किस्म का है- फाफड़ा, उंदियू, ढोकला खिलाखिला के ऑयल एंड नौचुरल गैस मंत्रालय खोल दिया है इसने पेट में, इसे तो मैं ही उड़ाउंगा. 

लोगों को पसंद आया अर्जुन का लुक

कुत्ते फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होगी. फर्स्ट लुक को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट हाई हो गई है. वहीं अर्जुन कपूर से उम्मीदें बंध गई हैं. पुलिस के कैरेक्टर में अर्जुन को काफी पसंद किया जा रहा है. यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं कि ये फिल्म अर्जुन के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है. वहीं तब्बू की भी जमकर तारीफ की जा रही है. यूजर ने कहा- ये फिल्म तो पक्का हिट होगी, तब्बू मैम के जलवे की अलग हैं. इस मोशन पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म एक्शन से भरी होने वाली है.

Advertisement

कुत्ते को लव रंजन और विशाल भारद्वाज प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म को आसमान और विशाल भारद्वाज ने मिलकर लिखा है. आसमान ने विशाल को 7 खून माफ, मटरू की बिजली का मंडोला और पटाखा जैसी फिल्मों में असिस्ट किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement