कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक ने Alia Bhatt से की Ranbir Kapoor से शादी करने की मांग

बॉलीवुड के लव बर्डस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, दोनों को एक दूसरे को लेकर चिढ़ाया भी जाता है. हाल ही में द कपिल शर्मा शो में आईं आलिया भट्ट को रणबीर कपूर से शादी करने को लेकर कहा गया.

Advertisement
कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक ने आलिया भट्ट से की रणबीर से शादी करने की मांग कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक ने आलिया भट्ट से की रणबीर से शादी करने की मांग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • RRR की टीम पहुंची द कपिल शर्मा शो
  • कृष्णा अभिषेक ने कही आलिया से शादी करने की बात

बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिश्ते की अफवाह काफी दिनों से छाई हुई है. दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया जाता है. साथ ही फिल्म प्रमोशन के दौरान, पैपराजी के सामने दोनों को कई बार एक दूसरे के लिए छेड़ा भी गया है. ऐसा दोबारा हुआ जब आलिया कपिल शर्मा शो पर आईं और एक्टर कृष्णा अभिषेक ने उन्हें रणबीर के नाम से छेड़ना शुरु कर दिया.

Advertisement

द कपिल शर्मा शो में आईं आलिया भट्ट

अपने आने वाली फिल्म के लिए एक्ट्रेस आलिया भट्ट, फिल्म डायरेक्टर एसएस राजमोली, एक्टर राम चरन के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंची, तब सपना बने कृष्णा अभिषेक ने आलिया से कहा कि हाल ही में विक्की और कटरीना ने भी शादी की है तो मैं चाहता हूं कि आलिया और रणबीर शादी के बंधन में बंधने वाले अगले बॉलीवुड कपल हों, तो बस आप ही के लिए इंतजार कर रहे हैं, भगवान आपके उपर आर्शिवाद बनाए रखे. 

Vicky Kaushal ने नहीं चुराई नंबर प्लेट, जानें क्यों हुई गलतफहमी 

Pawan Singh song: न्यू ईयर पर पवन ने फैन्स को दिया गिफ्ट, 'चुम्मा नया साल के' हुआ रिलीज, मिले ढाई लाख से ज्यादा व्यूज

फैंस को दोनों की शादी का इंतजार

फैंस को भी लव बर्ड्स की शादी का इंतजार है, पिछले महीने, दिल्ली में ब्रह्मास्त्र के मोशन पोस्टर को लॉन्च के दौरान रणबीर से उनकी शादी की तारीख के बारे में पूछा गया था. उन्होंने एक चिट पढ़ी जिसमें एक फैन का सवाल था कि आप आलिया या किसी और से कब शादी करेंगे? मुझे लगता है कि हमें इससे खुश होना चाहिए कि पिछले कुछ दिनों में बहुत से कपल शादी कर रहे हैं. इसका जवाब ब्रह्मास्त्र निर्देशक अयान मुखर्जी ने दिया कहा कि आज के लिए एक ही तारीख काफी है, ब्रह्मास्त्र की रिलीज की तारीख. 

Advertisement

साथ में मनाया नया साल

दोनों ने अपना नया साल भी साथ में मनाया जिसकी झलकें आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की थीं. जिसमें आलिया रणबीर के साथ जंगल में चाय पीते हुए सनसेट को इजॉय करती नजर आईं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement