जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. कृष्णा ने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन और फिटनेस से सभी को इम्प्रेस और प्रेरित किया है. इतना ही नहीं कृष्णा ने फिटनेस में ही अपना करियर भी बनाया है. भाई टाइगर श्रॉफ के साथ मिलकर कृष्णा श्रॉफ ने MMA Matrix Fitness Center नाम का जिम खोला है और वह MMA फाइट का आयोजन भी करती हैं.
फिटनेस रूटीन फॉलो करता है परिवार
कृष्णा श्रॉफ को अपनी फिटनेस जर्नी के लिए एक अवॉर्ड शो में सम्मानित भी किया गया था. कृष्णा ने खुद तो फिटनेस को जीवन का बड़ा हिस्सा बनाया ही है, साथ ही अपने माता-पिता आयशा और जैकी श्रॉफ में भी इसकी आदत डाल दी है. दोनों अब फिटनेस रूटीन फॉलो करते हैं. जब कृष्णा से पूछा गया कि क्या इस चीज से उनका परिवार अच्छे से बॉन्ड करता है, तो उन्होंने कहा, 'बिल्कुल. यह हमारी जिंदगी का बड़ा हिस्सा है. मेरे माता और पिता दोनों ही हमेशा से काफी एक्टिव रहे हैं.'
परिवार इंडस्ट्री का हिस्सा है, पब्लिक फिगर होना खटकता है, बोलीं कृष्णा श्रॉफ
मेरी मां है सॉलिड - कृष्णा
अपनी मां आयशा के बारे में बात करते हुए कृष्णा श्रॉफ ने कहा, 'मैं हमेशा से कहती आई हूं कि मेरी मां पूरी दुनिया में मेरी फेवरेट ट्रेनिंग पार्टनर हैं. वह सही में एक प्रेरणा हैं, सिर्फ अपनी उम्र की महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि मेरे लिए भी. वह हर दिन जिम आती हैं और मेरे साथ बराबरी से चलती हैं. वह कभी भी बेमन से वर्कआउट नहीं करतीं. वह सबकुछ मेरी मां मेरे साथ करती हैं, जो मैं करती हूं. यह अपने आप में इकलौती बात है और बेहद प्रेरणादायक है. दुनिया में उनके जैसी महिलायें कम ही होती हैं. वह बहुत सॉलिड हैं.'
टाइगर और कृष्णा श्रॉफ के फिल्म प्रोड्यूसर करेंगे जैकी श्रॉफ, एक्टर ने दिया जवाब
पिता के साथ देखती हैं बॉक्सिंग मैच
वहीं पिता जैकी श्रॉफ के बारे में बात करते हुए कृष्णा ने कहा कि फिटनेस के बारे में बात करना दोनों के लिए रोज की बात हो गई है. कृष्णा ने बताया, 'मेरे पिता हमेशा से हेल्थ को लेकर सोचते आए हैं और अब तो ज्यादा सोचते हैं. मैंने MMA Matrix को लॉन्च किया और फाइट नाइट्स शुरू की, अब उन्हें इस स्पोर्ट की आदत पड़ रही है. अब वह मुझे ज्यादा सवाल करते हैं. मेरी मां हमेशा जल्दी सो जाती हैं, तो मैं और मेरे पिता रात को साथ में बैठकर बॉक्सिंग मैच देखते हैं. वह मेरे पैशन के बारे में और ज्यादा सीखने की कोशिश कर रहे हैं.'
aajtak.in