पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि नवंबर में होने वाला कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अब अगले साल जनवरी में आयोजित किया जाएगा. ममता ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर ये जानकारी सभी को दी है. सीएम ने बताया है कि फिल्म इंडस्ट्री से बातचीत करने के बाद ये अहम फैसला लिया गया है.
पोस्टपोन हुआ कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा है- फिल्म इंडस्ट्री से बातचीत करने के बाद मैं सभी को ये बताना चाहती हूं कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को अब वर्तमान परिस्थितियो को देखते हुए अगले साल जनवरी के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. अब इस कार्यक्रम को अगले साल जनवरी 8 से जनवरी 15 के बीच आयोजित किया जाएगा. तैयारियां शुरू कीजिए. अब ममता बनर्जी का ये ट्वीट कई सिनेमा प्रेमियों के चेहरे पर मायूसी ले आया है. हर साल कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का इंताजर बेसब्री से किया जाता है, लेकिन अब कोरोना की वजह से इसे भी पोस्टपोन कर दिया गया है.
कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की खासियत ही ये रही है कि यहां पर हर तरह की फिल्मों की प्रदर्शनी लगती है. कई बड़ी इंटरनेशनल फिल्मों को रिलीज किया जाता है. इस साल तो बताया जा रहा था कि पंकज त्रिपाठी की लाली को भी इस फेस्टिवल में रिलीज करने की तैयारी थी. लेकिन अब इस कार्यक्रम के लिए कुछ और महीने इंतजार करना पड़ेगा.
वैसे मालूम हो कि इस फिल्म फेस्टिवल में कई बड़े सितारें शिरकत करते हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक, कई सेलेब्स इस फेस्टिवल का हिस्सा बनते हैं. लेकिन अब कोरोना काल में इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन कैसे किया जाता है, ये अपने आप में बड़ा सवाल है.
aajtak.in