क्या है कियारा आडवाणी का रिलेशनशिप स्टेटस? शादी के सवाल पर किया रिएक्ट

कियारा आडवाणी ने आगे कहा कि किसी भी रिलेशनशिप को चलाने के लिए आपको सब्र रखना बेहद जरूरी है. आपको उसे नरचर करना जरूरी है. यह हमेशा आपके लिए सनशाइन की तरह नहीं होगा. उतार-चढ़ाव होंगे, लेकिन आप स्थिति में किस तरह रिएक्ट करते हैं, वह जरूरी होता है.

Advertisement
कियारा आडवाणी कियारा आडवाणी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST
  • सिंगल हैं कियारा
  • एक्ट्रेस ने शादी के सवाल पर कही यह बात

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अबतक तो अपना रिलेशनशिप स्टेटस कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन इतना जरूर है कि दोनों पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट जरूर कर रहे हैं. दोनों के साथ में वेकेशन्स और पीडीए मोमेंट्स इस बात का सबूत है कि दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा है. कियारा आडवाणी जल्द ही मूवी 'जुग जुग जियो' में वरुण धवन संग नजर आने वाली हैं. सात ही अनिल कपूर और नीतू कपूर भी इस फिल्म का मुख्य हिस्सा हैं. फिल्म 24 जून को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन्स में कियारा आडवाणी ने शादी की प्लानिंग से जुड़े सवाल पर रिएक्ट किया. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट
इंडिया टुंडे संग बातचीत में कियारा आडवाणी ने बताया कि क्या वह आज के समय में लाइफ में सेटल डाउन होने को लेकर प्रेशर महसूस करती हैं? इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे शादी करने को लेकर अभी कोई प्रेशर नहीं है. मुझे नहीं लगता कि सिंगल लोगों पर यह प्रेशर होता भी है. मैंने अनिल सर से सीखा है कि जब सही वक्त हो, आप सही महसूस कर रहे हों, शादी करना चाहते हों, तभी करनी चाहिए. उम्र, सोसायटी और बाकी की चीजों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. जब आप रेडी हो, तभी शादी करो. तब तक हिट फिल्में देते रहो.

अवार्ड शो में Kiara Advani-Sidharth Malhotra की गुफ्तगू, खुशी से बोले फैंस- ये अपनी ही दुनिया में खोए हुए हैं

कियारा आडवाणी ने आगे कहा कि किसी भी रिलेशनशिप को चलाने के लिए आपको सब्र रखना बेहद जरूरी है. आपको उसे नरचर करना जरूरी है. यह हमेशा आपके लिए सनशाइन की तरह नहीं होगा. उतार-चढ़ाव होंगे, लेकिन आप स्थिति में किस तरह रिएक्ट करते हैं, वह जरूरी होता है. दो लोग जब साथ आते हैं तो उन्हें अपना 100 फीसदी देना होता है. कुछ दिन खराब होते है, कुछ दिन अच्छे होते हैं.

Advertisement

'धोनी की गर्लफ्रेंड' बनकर हिट हुईं कियारा, BO पर चल रहा जादू, टॉप एक्ट्रेस में शामिल!

रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले दिनों कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन जब कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' रिलीज हुई तो सिद्धार्थ अपनी लेडी लव को सपोर्ट करने के लिए थिएटर आए थे. कहा जा रहा है कि दोनों के ब्रेकअप की खबरों में एक पर्सेंट भी सच्चाई नहीं है. दोनों अभी भी साथ ही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement