फिल्म की सक्सेस का सारा क्रेडिट सिर्फ हीरो को मिलता है, ये बदलना चाहिएः कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी पिछले कुछ समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए लकी साबित हुई हैं. उनकी बैक टू बैक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस के परचम लहराए हैं. कियारा की पिछली फिल्म भूल भूलैया-2 भी लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए है.

Advertisement
कियारा आडवाणी कियारा आडवाणी

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • भूल-भूलैया 2 के सक्सेस पर बोलीं कियारा आडवाणी
  • खुद को आइडियल बहू मानती हैं कियारा

पिछले कुछ समय से अनीस बज्मी की फिल्म भूल-भूलैया 2 सफलता के सारे रेकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है. रिलीज के पांचवे हफ्ते भी फिल्म की रफ्तार नहीं थम रही है. इस समय फिल्म ने 180 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

हालांकि भूल-भूलैया-2 में सक्सेस का क्रेडिट जितना कियारा आडवाणी को मिलना चाहिए, उससे कहीं ज्यादा फिल्म के मेल पार्ट को दिया जा रहा है. इससे कहीं न कहीं कियारा थोड़ी अपसेट भी नजर आती हैं. भूल भूलैया 2 की सक्सेस पर कियारा कहती हैं, यह बहुत अच्छी बात है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ट्रेंड सेटर बनती जा रही है. पिछले दो साल से सूखे पड़े बॉक्स ऑफिस पर मेकर्स की उम्मीदें जगी हैं. इस फिल्म ने साबित कर दिया है कि अच्छी फिल्म कैसी भी हो, जरूर चलेगी. फिल्म की मेहनत आखिरकार रंग लाई है. फिल्म को बहुत प्यार मिला है, मैं तो अभी तक इसकी सक्सेस को सेलिब्रेट नहीं कर पाई हूं.

Advertisement

जब कोई फिल्म सक्सेसफुल होती है, तो सारा क्रेडिट मेल एक्टर को जाता है. इस पर कियारा कहती हैं, हां, ऐसा होता तो है. इससे हर कोई वाकिफ है. बहुत फिल्मों में ऐसा रहा है कि एक्टर ने सारा क्रेडिट ले लिया है. हालांकि वक्त के साथ अब बदलाव भी आया है. मैं इसके लिए मीडिया को भी कहना चाहूंगी कि उनके पास पावर है, वो इसके बारे में लिख सकते हैं. एक्टर और एक्ट्रेस को बराबरी दे सकते हैं. बल्कि हर टैलेंट को समान रिस्पेक्ट दिया जाए. हीरो ही क्यों सारा क्रेडिट ले, ये तो पूरा टीम एफर्ट होता है. हालांकि ये भी है कि फिल्म फ्लॉप होती है, तो लीड किरदार को ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. हमें इस टीम एफर्ट को समझने की जरूरत है.

Shabaash Mithu Trailer: कैसे मिताली राज ने पूरा किया 'वूमेन इन ब्लू' का सपना? कप्तान के रोल में तापसी पन्नू ने दिखाया जोश

Advertisement

इंटरव्यू में कहेंगे हां, लेकिन असल में पीछे हट जाते हैं
जब कोई फीमेल प्रोटैग्निस्ट फिल्म बनती है, तो क्यों सपोर्टिंग रोल के लिए ए लिस्टर एक्टर आगे नहीं आते. इसके जवाब में कियारा कहती हैं, यह मजेदार बात है कि यही सवाल आप जब किसी ए लिस्टर एक्टर से पूछते हैं, तो वो कहते हैं कि हां, जरूर हम तो रेडी हैं इस तरह की फिल्म का हिस्सा बनने को. लेकिन सच्चाई तो यह है कि हर कोई पीछे हट जाता है. मुझे लगता है कि एक्टर के कंफर्ट और सेंस ऑफ सिक्यॉरिटी यहां पर आती है ताकि वो छोटे से रोल में भी प्रभाव छोड़ जाएं. आप हॉलीवुड की फिल्मों को देखें न, वहां तो बड़े-बड़े एक्टर एक मिनट का रोल कर जाते हैं. जॉर्ज क्लूनी की ग्रैविटी एक बेहतरीन उदाहरण है. मैं मानती हूं कि हम एक्ट्रेसेस से ये सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है. हम इसका कारण नहीं है, ये सवाल तो बार-बार एक्टर्स से पूछना चाहिए.

मुश्किल में 'जुग जुग जियो', करण जौहर पर कहानी चुराने का आरोप, रिलीज से पहले कोर्ट में होगी स्क्रीनिंग

खुद को आइडियल बहू मानती हैं कियारा 
क्या कियारा एक्टर से शादी करेंगी या फिर बॉलीवुड से बाहर इसके जवाब में कियारा कहती हैं, मैं अपने पार्टनर का चुनाव करियर के तर्ज पर नहीं कर सकती हूं. वो बस मेरे लिए कंपैटिबल हो, तो मेरे लिए काफी है.

Advertisement

कियारा खुद को आदर्श बहू मानती हैं. वो कहती हैं कि मुझमें सारी क्वालिटी हैं, मैं एक परफेक्ट बहू बन सकती हूं. मैं बहुत फैमिली पर्सन हूं. मैं अपने परिवार के बहुत क्लोज हूं और चाहती हूं कि मेरा पार्टनर भी मेरी तरह फैमिली को रिस्पेक्ट करे. बहू में फैमिली ओरिएंटेड क्वालिटी तो बेस्ट मानी जाती है. तो उस लिहाज से मैं तो परफेक्ट बहू बनने वाली हूं. मैं मानती हूं कि शादी का मतलब केवल हसबैंड और वाइफ तक सीमित नहीं होता है, पूरे परिवार के साथ रिश्ता बनाना पड़ता है. मैं अगर इतनी समझ रखती हूं, तो जाहिर है शादी मटेरियल होऊंगी ही.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement