खुशी कपूर का सेल्फ लव फोन कवर, कीमत सुनकर होगी हैरानी

खुशी कपूर ने अपनी एक मिरर सेल्फी शेयर की जिसमें उनके कमरे की झलक नजर आई. लेक‍िन जिस चीज ने सबसे ज्यादा अटेंशन ग्रैब किया वो है खुशी का फोन कवर. मल्टीकलर डिजाइन वाले खुशी कपूर के फोन कवर की कीमत सुन हैरानी होगी.

Advertisement
खुशी कपूर खुशी कपूर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • खुशी कपूर के फोन कवर की कीमत
  • यूनीक है खुशी का यह मल्टीकलर फोन कवर

श्रीदेवी की बेटी और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर पॉपुलर स्टारक‍िड्स में से एक हैं. खुशी ने अभी बॉलीवुड में एंट्री तो नहीं की पर उनके फैशन और फोटोग्राफ्स देख लगता है, उन्हें एक्ट‍िंग में उतरने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. हाल ही में खुशी कपूर ने अपनी एक मिरर सेल्फी शेयर की जिसमें उनके कमरे की झलक नजर आई. लेक‍िन जिस चीज ने सबसे ज्यादा अटेंशन ग्रैब किया वो है खुशी का फोन कवर. 

Advertisement

खुशी कपूर का फोन कवर कोई मामूली कवर नहीं है. मल्टीकलर डिजाइन वाले खुशी कपूर के फोन कवर की कीमत सुन हैरानी होगी. खुशी के आईफोन के इस फोन कवर की कीमत 55 यूएस डॉलर्स है, यानी 4172 रुपये. एपल सीरीज के इस लेटेस्ट सीरीज आईफोन के कवर की कीमत भले ही काफी महंगी है, पर इसका डिजाइन भी शानदार है. मल्टीकलर डिजाइन का यह फोन कवर देखने में यूनीक है. 

Khushi Kapoor ने मिरर सेल्फी से दिखाई अपने बेडरूम की झलक 

दिखाया अपना शू कलेक्शन 

खुशी कपूर ने पहले भी अपने सेल्फी के जर‍िए फोन और फोन कवर दिखाए हैं. वह अपने फोन के अलावा फैशन एक्सेसरीज भी फ्लॉन्ट करने का मौका नहीं गंवाती हैं. कभी अपने नेल पेंट्स तो कभी अपने एक्सपेंस‍िव हैंडबैग्स, इस बार खुशी ने अपना शू कलेक्शन दिखाया है. उनके शू कलेक्शन में हील्स और पंप शूज का अच्छा खास कलेक्शन है. 

Advertisement

Taimur Ali Khan Birthday: तैमूर के बर्थडे पर करीना ने शेयर किया अनसीन वीडिया, सारा ने स्पेशल बधाई

अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की स्टूडेंट हैं खुशी 

खुशी कपूर कई बार अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं. वेस्टर्न कपड़ों में खुशी की ज्यादातर तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. उनकी पॉपुलैरिटी देख, कहना गलत नहीं होगा कि खुशी अपनी बहन जाह्नवी को इस मामले में कड़ी टक्कर देती हैं. खुशी इस वक्त अपनी एजुकेशन पूरी कर रही हैं. वे धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement