'द केरल स्टोरी' को मिला नेशनल अवॉर्ड, नाराज हुए केरल के मुख्यमंत्री, बोले- झूठ पर बनी है फिल्म

एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' को बेस्ट डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड्स मिले हैं. फिल्म के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.  मुख्यमंत्री विजयन 'द केरल स्टोरी' की जीत से बेहद खफा हैं.

Advertisement
अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' को नेशनल अवॉर्ड मिलने से खफा केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' को नेशनल अवॉर्ड मिलने से खफा केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

71वें नेशनल अवॉर्ड्स का ऐलान 1 अगस्त को हुआ. इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को बॉलीवुड की कई फिल्मों ने अपने नाम किया है. एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' को बेस्ट डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड्स मिले हैं. फिल्म के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.  मुख्यमंत्री विजयन 'द केरल स्टोरी' की जीत से बेहद खफा हैं.

Advertisement

द केरल स्टोरी के जीतने से क्यों खफा हैं विजयन? 

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बयान जारी करते हुए कहा, 'जब इस साल के नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हुई, तो मलयालम सिनेमा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की. उर्वशी और विजयराघवन ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड्स जीते. उन्होंने इस पल की चमक को और बढ़ा दिया. दोनों ने मलयालम सिनेमा को अपनी अनूठी प्रतिभा से समृद्ध किया है. मुझे उम्मीद है कि ये अवॉर्ड्स मलयालम सिनेमा को और ज्यादा उत्कृष्ट फिल्मों के साथ नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेंगे.'

उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि, केरल को बदनाम करने और सांप्रदायिकता फैलाने के लिए झूठ के आधार पर बनाई गई फिल्म को अवॉर्ड देकर, नेशनल अवॉर्ड्स जूरी ने भारतीय सिनेमा की उस महान परंपरा का अपमान किया है, जो धार्मिक भाईचारे और राष्ट्रीय एकता के लिए खड़ी थी. इसके माध्यम से, वे सांप्रदायिक एजेंडे को लागू करने के लिए सिनेमा को हथियार बनाने के संघ परिवार के एजेंडे को लागू कर रहे हैं. हम इसके खिलाफ कड़ा विरोध करते हैं. हर एक मलयाली और देश के सभी लोकतांत्रिक विश्वासियों को इस अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठानी चाहिए. हमें उस राजनीति के खिलाफ एकजुट होना चाहिए जो कला को सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के लिए हथियार बनाती है.'

Advertisement

क्या थी फिल्म की कहानी? 

फिल्म 'द केरल स्टोरी' का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है. इसमें एक्ट्रेस अदा शर्मा ने लीड रोल निभाया था. 2023 में रिलीज हुई ये फिल्म केरल में तीन महिलाओं के लव जिहाद का शिकार होने और उसके बाद के अनुभवों को दिखाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement