एक दिसंबर के एपिसोड में कंटेस्टेंट राजनंदिनी कलिता हॉट सीट पर बैठी थीं. पिछले एपिसोड में राजनंदिनी ने 50 लाख रुपये की राशि जीती थी. जहां इस एपिसोड में नंदिनी एक करोड़ के सवाल पर हार जाती हैं. जिससे वे 50 लाख ही जीत कर जाती हैं. राजनंदिनी से पूछे जाने वाला एक करोड़ का सवाल यह था कि 12 साल 4 महीने और 25 दिन की उम्र में किसने वर्ल्ड की यंगेस्ट चेस ग्रैंडमास्टर ट्रॉफी जीती थी. जिसका सही जवाब अभिमन्यू मिश्रा था.
राजनंदिनी के गेम शो से बाहर होने के बाद वर्णिका कोठारी हॉटसीट पर बैठी थीं. वर्णिका ने बताया कि वो वर्ल्ड की यंगेस्ट साइंस फिक्शन ऑथर बनकर काफी प्राउड महसूस कर रही हैं.
The Railway Men: Bhopal gas tragedy के दर्द को पर्दे पर लेकर आ रहे बाबिल खान, आर माधवन
वर्णिका कोठारी ने भेजा आराध्या को गिफ्ट
वर्णिका ने खुद से ही अपनी किताब लिखकर पब्लिश भी की है. वर्णिका ने अपनी किताब ‘Claira Jackson’की एक कॉपी बिग बी की पोती आराध्या के लिए भी गिफ्ट की है. इसके साथ ही एक कॉपी में उन्होंने बिग बी की ऑटोग्राफ मांगकर उस पर साइन भी करवाया है. अमिताभ वर्णिका इस जेस्चर से इतना खुश हुए कि उन्होंने कहा, मैं स्पीचलेस हूं, गिफ्ट मैं उन्हें(आराध्या) दूंगा, वो बहुत खुश होंगी.
तो PENNE PASTA पसंद है बिग बी को
बिग बी ने इस शो के दौरान इस बात का भी खुलासा किया है कि उन्हें इटैलियन डिश खासा पसंद है. खासकर PENNE PASTA, वर्णिका ने भी यह जाहिर किया कि पास्ता उनका भी फेवरेट डिश है. इस शो में वर्णिका केवल दस हजार ही जीत पाई थीं. इसके बाद हॉट सीट पर अमितोज सिंह आ गए थे.
aajtak.in