Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: कटरीना-विक्की की शादी अटेंड करेंगे ये 9 बॉलीवुड सेलेब्स, अक्षय-सलमान का नाम नहीं

राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में होने जा रही कटरीना कैफ और विक्की कौशल की वेडिंग गेस्ट लिस्ट में सबसे ऊपर बॉलीवुड की दो दिग्गज हस्तियां करण जौहर और फराह खान का नाम शामिल है. कपल की शादी में सिर्फ 120 लोगों के शामिल होने की खबरें हैं, लेकिन इनमें फराह और करण समेत बॉलीवुड इंडस्ट्री से सिर्फ 9 लोगों का नाम ही गेस्ट लिस्ट में मौजूद है. 

Advertisement
कटरीना कैफ और विक्की कौशल कटरीना कैफ और विक्की कौशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST
  • कटरीना-विक्की की गेस्ट लिस्ट आई सामने
  • गेस्ट लिस्ट से गायब सलमान-अक्षय का नाम
  • कटरीना की शादी के लिए रवाना हुईं नेहा धूपिया

बॉलीवुड के दो दिल अब एक होने जा रहे हैं. कटरीना कैफ और विक्की कौशल का प्यार भले ही चोरी-चोरी, चुपके-चुपके परवान चढ़ा है, लेकिन उनकी शादी की गवाह पूरी दुनिया बनेगी. लव बर्ड्स कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को होने जा रही है. प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज आज से शुरू हो रही हैं. इसी बीच हमें विक्की और कटरीना की शादी की लेटेस्ट गेस्ट लिस्ट मिल गई है. 

Advertisement

कटरीना की वेडिंग गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड के इन 9 सेलेब्स का नाम

राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में होने जा रही कटरीना कैफ और विक्की कौशल की वेडिंग गेस्ट लिस्ट में सबसे ऊपर बॉलीवुड की दो दिग्गज हस्तियां करण जौहर और फराह खान का नाम शामिल है. कपल की शादी में सिर्फ 120 लोगों के शामिल होने की खबरें हैं, लेकिन इनमें फराह और करण समेत बॉलीवुड इंडस्ट्री से सिर्फ 9 लोगों का नाम ही गेस्ट लिस्ट में मौजूद है. 

कटरीना-विक्की की गेस्ट लिस्ट में सिर्फ इन लोगों का नाम
- फराह खान
- करण जौहर
- नित्या मेहरा
-अंगद बेदी
- नेहा धूपिया
- शारवरी वाघ (सनी कौशल की गर्लफ्रेंड)
- कबीर खान
- मिनी माथुर
- अंगिरा धर
- डॉक्टर ज्वेल गमाडिया ( कटरीना होलिस्टिक डॉक्टर)
- यासमीन कराचीवाला ( कटरीना की ट्रेनर)
- अमित ठाकुर ( हेयर स्टाइलिस्ट)
- डेनियल (मेकअप आर्टिस्ट)

Advertisement

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: विक्की संग दो तरह से शादी करेंगी कटरीना, ट्रेडिशनल के बाद होगी व्हाइट वेडिंग! 

Katrina Kaif-VickyKaushal Wedding Viral Memes: कटरीना-विक्की की शादी में आना है तो माननी होंगी शर्तें, वायरल हुए फनी मीम्स
 

कटरीना की वेडिंग गेस्ट लिस्ट में सलमान-अक्षय का नाम मिसिंग

कटरीना कैफ की वेडिंग गेस्ट लिस्ट सामने आने के बाद फैंस को थोड़ी हैरानी हुई है. एक्ट्रेस की गेस्ट लिस्ट में सलमान खान और अक्षय कुमार दोनों का ही नाम नहीं है, जबकि सलमान कटरीना के सबसे करीबी दोस्त हैं. सलमान संग कटरीना कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. सलमान की फैमिली संग भी कटरीना खास बॉन्ड शेयर करती हैं. वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार के साथ भी कटरीना की खास दोस्ती है. दोनों एक साथ कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. लेकिन फिर भी कटरीना की वेडिंग गेस्ट लिस्ट में सलमान और अक्षय दोनों का नाम मिसिंग है. 

कटरीना की शादी के लिए रवाना हुए नेहा धूपिया-अंगद बेदी
बेस्ट फ्रेंड कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी अटेंड करने के लिए नेहा धूपिया और अंगद बेदी भी मुंबई से राजस्थान के लिए रवाना हो गए हैं. एयरपोर्ट पर कपल को स्पॉट किया गया है. नेहा और अंगद बेदी इस दौरान ब्लू आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. सिंगर गुरदास मान भी कपल की वेडिंग के लिए रवाना हो गए हैं. 

Advertisement
नेहा धूपिया और अंगद बेदी

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement