बॉलीवुड के मैरिड कपल्स में शुमार होने जा रहे विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं. दोनों सोमवार को अपने परिवार के साथ राजस्थान पहुंचे. 7 दिसंबर यानी आज कपल का संगीत फंक्शन है. फिर 9 दिसंबर को वो शादी करेंगे. लेकिन क्या आपको मालूम है विक्की-कटरीना वेडिंग वीक में राजस्थान में एक छोटी सी आउटिंग करेंगे.
गणेश मंदिर के दर्शन करने जाएंगे विक्की-कटरीना!
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सवाई माधोरपुर के स्थानीय लोगों ने कपल को सुझाव दिया है कि वे वहां स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद लें. ये दशकों पुराना मंदिर है. जो कि सिक्स सेंसेस फोर्ट से 32 किलोमीटर दूर स्थित है. मान्यता है कि इस गणेश मंदिर में न्यूली मैरिड कपल का आशीर्वाद लेना काफी फसला फूलता है. वहां के स्थानीय लोग अपनी शादी का पहला कार्ड इस मंदिर में भिजवाते हैं.
सलमान खान और शेरा नहीं अटेंड कर पाएंगे Katrina-Vicky की शादी, ये है वजह
रिपोर्ट में बताया गया है कि विक्की-कटरीना का शादी का कार्ड मंदिर में नहीं भिजवाया गया था. तब जाकर स्थानीय लोगों ने कपल के करीबियों को बताया कि उन्हें इस मंदिर का विजिट जरूर करना चाहिए, जो कि Ranthambore की पहाड़ियों पर स्थित है. ये पवित्र मंदर 1300 AD में महाराज Hammira ने बनवाया था. भारत में ये इकलौता ऐसा मंदर है जहां गणेश भगवान का पूरा परिवार बना हुआ है. मंदिर में गणेश जी की प्रतिमाओं के अलावा उनकी पत्नी रिद्धि सिद्धि, दो बच्चे (शुभ-लाभ) मूषक की मूर्तियां बनी हुई हैं.
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की बात करें तो उनकी शादी की सभी तैयारियां हो चुकी हैं. कपल की शादी को प्राइवेट रखने के लिए कई सारे इंतजाम किए गए हैं. मेहमानों को सीक्रेट नंबर दिया गया है जिसके जरिए उनकी शादी में एंट्री होगी. कपल की शादी में 120 मेहमान होंगे. जिसमें करण जौहर, फराह खान के नाम शामिल हैं लेकिन लिस्ट में सलमान खान और अक्षय कुमार का नाम नहीं है. फैंस कटरीना-विक्की की शादी की तस्वीरें और वीडियो देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
aajtak.in