होटल में छोड़ें मोबाइल, एडवेंचर के लिए हो जाएं तैयार, Katrina-Vicky की गेस्ट से गुजारिश

शादी में कई सारे गेस्ट्स शामिल हो रहे हैं. कुल 120 लोगों के इस शादी का हिस्सा बनने की खबरें हैं. वेडिंग वेन्यू पर मेहमानों ने आना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो जो लोग भी विक्की और कटरीना की शादी में पहुंच रहे हैं उन्हें स्पेशल वेलकमिंग कार्ड भी दिया जा रहा है.

Advertisement
कटरीना कैफ विक्की कौशल कटरीना कैफ विक्की कौशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी
  • गेस्ट्स को बांटे जा रहे कार्ड्स

विक्की कौशल और कटरीना कैफ फिल्म इंडस्ट्री के नए पावर कपल बन रहे हैं. दोनों शादी कर रहे हैं और फैंस इस बात से बहुत खुश हैं. कपल राजस्थान के माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेस रिजॉर्ट में शादी कर रहे हैं. ये एक ग्रैंड वेडिंग है और शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. शादी में कई सारे गेस्ट्स शामिल हो रहे हैं. कुल 120 लोगों के इस शादी का हिस्सा बनने की खबरें हैं. वेडिंग वेन्यू पर मेहमानों ने आना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो जो लोग भी विक्की और कटरीना की शादी में पहुंच रहे हैं उन्हें स्पेशल वेलकमिंग कार्ड भी दिया जा रहा है.

Advertisement

आ गया विक्की-कटरीना का गेस्ट कार्ड

वेडिंग वेन्यू पर जो कार्ड गेस्ट्स को दिया जा रहा है उसकी फोटो सामने आ गई है. कार्ड में लिखा है कि- आप सभी यहां आ गए. हमें विश्वास है कि आपने रन्थमबोर से जयपुर की रोड ट्रिप को एंजॉय किया होगा. सुंदर गांव के नजारों और सड़कों का लुत्फ उठाना होगा. कुछ पल बैठिए. आराम करिए और आने वाले एक्साइटिंग एडवेंचर के लिए तैयार हो जाइए. हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि अपने मोबाइल फोन्स आप रूम में छोड़ कर आएं और कृपया कर के किसी भी समारोह में फोटोज ना लें और सोशल मीडिया का इस्तेमाल ना करें. हम आपसे मिलने के लिए बेकरार हैं.

विक्की और कटरीना की शादी का गेस्ट कार्ड

कपल की वेडिंग में बॉलीवुड इंडस्ट्री से ज्यादा गेस्ट्स नहीं आ रहे हैं. कोरोना वायरस को देखते हुए लिमिटेड लोगों को ही बुलाया गया है. जो सेलेब्स इस वेडिंग का हिस्सा हैं उनमें करण जौहर, फराह खान, नित्या मेहरा, यासमीन कराचीवाला, अमित ठाकुर डेनियल बेयुअर, अंगद बेदी, नेहा धूपिया, सनी कौशल, सनी की गर्लफ्रेंड सारवरी वाघ, कबीर खान, मिनी माथुर और अंगिरा धार शामिल होंगे. 

Advertisement

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: कैसी है कटरीना कैफ की ससुराल? इंडस्ट्री से है ससुर-देवर का कनेक्शन

वीवीआईपी गेस्ट्स के लिए खास इंतजाम

इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसी खबरें आ रही हैं कि शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, रोहित शेट्टी, ऋतिक रोशन, अली अब्बास जफर समेत कुछ अन्य लोग भी शादी में शामिल हो सकते हैं. मगर इस बारे में अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. वीवीआईपी गेस्ट्स के लिए 8-10 टेंट्स का आयोजन भी किया गया है. एक रात के लिए इस टेंट्स के रेट 70 हजार से शुरू होते हैं. समारोह में मीडिया कवरेज से दूरी बनाई गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement