'रूह बाबा' का पिंक मास्क, 'मंजुलिका' की खूबसूरत स्माइल, BTS फोटो पर 'डरना मना है'

कार्तिक आर्यन की शेयर की गई तस्वीर में तब्बू अपने मंजुलिका वाले अवतार में दिख रही हैं. कार्तिक आर्यन मास्क पहने बगल में बैठे हैं. फोटो पर एक्ट्रेस ने भी मजेदार रिएक्शन दिया है. देखें पूरी खबर...

Advertisement
kartik aryan kartik aryan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही भूल-भुलैया 2
  • कार्तिक आर्यन ने शेयर की सेट की फोटो
  • तब्बू ने किया मजेदार रिएक्ट

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी आजकल भूल-भुलैया 2 की सक्सेस के समंदर में गोते लगा रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर हिट चल रही फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो गई है. फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. रिलीज के पांच हफ्तों बाद भी भूल-भुलैया 2 का जलवा फैंस के बीच कायम है. ऐसे में कार्तिक जो इस सक्सेस से फूले नहीं समा रहे हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तब्बू के साथ एक बीटीएस फोटो शेयर कर फैंस को ट्रीट दिया है. 

Advertisement

डरावने लुक में तब्बू
कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस तब्बू के साथ सेट की एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में दोनों ही एक्टर हंसते-खिलखिलाते दिख रहे हैं. कार्तिक जहां पिंक मास्क लगाए अपने कूल लुक में पांव ऊपर किए बैठे हैं, वहीं तब्बू मंजुलिका के डरावने लुक में मुस्कुराते हुए रिलैक्स बैठी दिख रही हैं. फोटो पोस्ट कर कार्तिक ने कैप्शन दिया, 'बेस्टी रूह बाबा और मंजू दुनिया की ऊंचाइयों को फील करते हुए.' कार्तिक के इस पोस्ट पर तब्बू ने भी मजेदार रिएक्ट किया. एक्ट्रेस ने लिखा - 'डरना मना है'.

 

फैंस ने दिया मजेदार रिएक्शन 
कार्तिक की इस फोटो पर जहां तब्बू ने अपना रिएक्शन दिया वहीं उनके और तब्बू के चाहने वालों ने भी मजेदार कमेंट्स किए. यूं तो तब्बू पर सभी फिदा होते नजर आए लेकिन एक यूजर ने तब्बू के लिए लिखा- 'आप जैसी भूत हो तो हम बार बार आएंगे और बिल्कुल नहीं डरेंगे'. एक दूसरे यूजर ने लिखा - 'मैम आपका जादू हमेशा चलेगा'. वहीं कार्तिक के सपोर्ट में भी कई फैंस आए और लिखा- 'कार्तिक ने लोगों को थियेटर्स में जाने पर मजबूर कर दिया'. कार्तिक से कमेट कर लोगों ने ये भी पूछा- 'ये कितने करोड़ की स्माइल है'

Advertisement

Kartik Aaryan ने शेयर किया भूल भुलैया 2 का BTS वीडियो, Tabu संग बॉन्डिंग देख कहेंगे- सो क्यूट
 

कार्तिक के इस पोस्ट की रीच यहीं तक नहीं रुकी, इन तस्वीरों पर कियारा ने भी कमेंट किया. एक्ट्रेस ने अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन यहां भी कर डाला. कियारा ने लिखा भूल भुलैया 2 से अपने कैरेक्टर को मेंशन करते हुए दोनों एक्टर्स को बधाई दे डाली. कियारा ने लिखा - 'रीत की तरफ से आप दोनों को जुगजुग जियो'. एक्ट्रेस के इस कमेंट को भी सोशल मीडिया यूजर्स ने आड़े हाथ लिया और एक्ट्रेस की जमकर टांग खींची.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement