टूटा करण-कार्तिक का 'दोस्ताना', दो साल बाद हुए फिल्म से बाहर

करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' में लीड रोल प्ले कर रहे एक्टर कार्तिक आर्यन रिप्लेस किए जा चुके हैं. इस फिल्म की घोषणा साल 2018 में की गई थी. साल 2008 की हिट फिल्म का यह सीक्वल थी.

Advertisement
कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन

पिया हिंगोरानी

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

बॉलीवुड जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' में लीड रोल प्ले कर रहे एक्टर कार्तिक आर्यन रिप्लेस किए जा चुके हैं. इस फिल्म की घोषणा साल 2018 में की गई थी. साल 2008 की हिट फिल्म का यह सीक्वल थी. इसमें प्रियंका चोपड़ा, जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. फिल्म के सीक्वल में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी लीड रोल के लिए फाइनल की गई थीं. इसके अलावा न्यूकमर लक्ष्य भी इस फिल्म से बॉलीवुड जगत में कदम रखने वाले हैं. 

Advertisement

सिर्फ इतना ही नहीं कार्तिक आर्यन के हाथ से धर्मा प्रोडक्शन की एक और फिल्म चली गई है. इस फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा संभालने वाले थे. हालांकि, फिल्म के नाम की घोषणा नहीं हुई थी, लेकिन खबरों के मुताबिक, कार्तिक के हाथ से यह प्रोजेक्ट भी जा चुका है. 

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन से मिली जानकारी
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने इस बात को कन्फर्म करते हुए जानकारी दी है. उनका कहना है कि 20 दिन का शूट करने के बाद एक्टर ने आगे डेट्स देने से इनकार कर दिया. एक्टर के पास समय नहीं और आगे की डेट्स में उनके पास काफी काम है. हालांकि, खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी, क्रीएटिव समस्या के चलते उनके और डायरेक्टर के बीच खटपट भी चल रही थी. करण जौहर और उनकी टीम को एक्टर की यह बात पसंद नहीं आई और अब उन्होंने आने वाले समय में कार्तिक संग हाथ मिलाने से इनकार कर दिया है. गौरतलब है कि कार्तिक की जगह इस फिल्म में कौन लेगा, इस पर अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है. 

Advertisement

नवंबर 2019 में शुरू किया था कार्तिक और जाह्नवी ने शूट
बता दें कि साल 2019 नवंबर में कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर ने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. अमृतसर से इनकी कई तस्वीरें सामने आई थीं. कार्तिक आर्यन ने भी करण जौहर संग एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह दोस्ताना की जर्नी से पहले उनका आशीर्वाद लेते नजर आ रहे थे. इसके बाद टीम ने फिल्म का दूसरा शूट क्रिसमस के दौरान खत्म किया था. 

मालूम हो कि कार्तिक आर्यन ने हाल ही में राम माधवानी की फिल्म 'धमाका' का काम पूरा किया है. वह जल्द ही फिल्म 'भूल भुलैया 2' में तबू और कियारा आडवाणी संग नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग अभी बीच में ही अटकी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement