कार्त‍िक... कार्त‍िक... नाम लेकर एक्टर के घर के बाहर चिल्लाती रहीं लड़कियां, फिर हुआ ये

सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन की दोनों ही फीमेल फैन्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कार्तिक आर्यन इस दौरान ब्लैक जीन्स और प्रिंटेड हुडी में नजर आए. व्हाइट नाइकी शूज एक्टर ने पहने थे. साथ ही ब्लैक मास्क लगाया हुआ था.

Advertisement
कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • वायरल हो रहा कार्तिक का वीडियो
  • फीमेल फैन्स कर रही थीं सुबह से एक्टर का इंतजार

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. 23 मिलियन फैन बेस के साथ कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर 'धमाका' मचा रहे हैं. कहने को तो इन्होंने बीटेक किया हुआ है, लेकिन पेशे से हैं एक्टर. सबसे ज्यादा इनकी फीमेल फैन फॉलोइंग है. मुंबई में कार्तिक के घर के बाहर आज एक अजीब 'घटना' घटी. दरअसल, दो लड़कियां कार्तिक के घर के बाहर जाकर कार्तिक... कार्तिक... चिल्ला रही थीं. वे दोनों ही एक्टर से मिलना चाह रही थीं.

Advertisement

थोड़ी देर बाद कार्तिक ने अपनी फैन्स की विश को पूरा किया और वह घर के बाहर आए. एक्टर ने दोनों के साथ फोटो क्लिक कराईं. सुबह से ये दोनों कार्तिक की एक झलक पाने के लिए इंताजर कर रही थीं. 

वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन की दोनों ही फीमेल फैन्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कार्तिक आर्यन इस दौरान ब्लैक जीन्स और प्रिंटेड हुडी में नजर आए. व्हाइट नाइकी शूज एक्टर ने पहने थे. साथ ही ब्लैक मास्क लगाया हुआ था. फीमेल फैन्स संग फोटो क्लिक कराते हुए एक्टर ने दूरी बनाई और कोविड-19 गाइडलाइन्स का पूरा ख्याल रखा. 

कार्तिक आर्यन कुछ समय पहले फिल्म 'धमाका' में नजर आए. मृणाल ठाकुर साथ इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया गया. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन राम माधवनी ने संभाला था. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में एक्टर एक आरजे की भूमिका निभाते दिखाई दिए थे. इनके प्रोफेशनल लुक की भी काफी सराहना हुई थी. 

Advertisement

रणवीर सिंह-शाहिद कपूर के बाद Kartik Aaryan बने क्रिकेटर, स्पोर्ट्स ड्रामा की है तैयारी?

भले ही कार्तिक के हाथ से कुछ प्रोजेक्ट्स छूटे हों, लेकिन उनके नाम मौजूदा समय में कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं. वह हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नजर आएंगे. इसके अलावा वह कियारा आडवाणी संग हंसल मेहता के निर्देशन में बन रही फिल्म 'कैप्टन इंडिया' का भी हिस्सा होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement