कार्तिक आर्यन के मुताबिक फ्रंटलाइन वॉरियर्स हैं कोरोना काल के बजरंगबली, Photo

भले ही देश बड़ी समस्या से जूझ रहा है मगर देशभर के लोगों ने मंगलवार 27 अप्रैल के दिन हनुमान जयंती के मौके पर भगवान से प्रार्थना की कि वे इस महामारी से देशवासियों को बचाएं. एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी हनुमान जयंती के दिन सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की. मगर कार्तिक आर्यन ने हनुमान जयंती के मौके पर फ्रंटलाइन वॉरियर्स को दिया ट्रिब्यूट.

Advertisement
कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

हिंदू धर्म में भगवान राम की अलग ही महिमा है और भगवान राम के साथ हमेशा जो नाम जुड़ता है वो है पवनपुत्र हनुमान का. भले ही देश बड़ी समस्या से जूझ रहा है मगर देशभर के लोगों ने मंगलवार 27 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर भगवान से प्रार्थना की, कि वे इस महामारी से देशवासियों को बचाएं. एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी हनुमान जयंती के दिन सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की. मगर कार्तिक आर्यन ने हनुमान जयंती के मौके पर फ्रंटलाइन वॉरियर्स को ट्रिब्यूट दिया.

Advertisement

कोरोना काल के हनुमान हैं कोरोना वॉरियर्स

कार्तिक आर्यन ने ट्विटर पर हनुमान भगवान की एक कार्टून फोटो शेयर की है. इस एनिमेटेड पिक में भगवान हनुमान एक हाथ में गदा लिए हुए हैं तो वहीं उनके दूसरे हाथ में ऑक्सीजन सिलेंडर है. कार्तिक आर्यन ने कोरोना वॉरियर्स को ट्रिब्यूट देते हुए कैप्शन में लिखा कि- ये उन सभी कोविड वॉरियर्स के लिए है जो अपनी जान खतरे में डाल कर दूसरों की जान बचा रहे हैं. जय बजरंग बली. #HanumanJayanti

 

फ्रंटलाइन वॉरियर्स कोरोना काल के हनुमान

कार्तिक की इस पोस्ट से साफ है कि जिस तरह से हनुमान भगवान ने संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण जी की जान बचाई थी उसी तरह आज कोरोना काल में ऑक्सीन सिलेंडर किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है और इसे लोगों तक पहुंचाने वाले खुद हनुमान स्वरूप हैं. वास्तव में कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं. इसके अलावा डॉक्टर्स, पुलिस और सफाईकर्मी भी अपना-अपना काम इस महामारी में पूरी शिद्दत के साथ कर रही है. 

Advertisement

हिना से गौहर तक, 2021 में इन सितारों ने झेला अपने पिता को खोने का सदमा

इससे पहले कार्तिक ने दिया एक खास संदेश

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कार्तिक आर्यन किसी ना किसी तरह से लोगों को जागरुक करने में लगे रहते हैं और अपने अंदाज को जरा हल्का रखते हैं. हाल ही में उन्होंने आधा मास्क लगाकर बाहर निकल रहे लोगों को आगाह किया. एक्टर अपने ही फोटोशूट की एक फोटो लगाए नजर आए जिसमें वे अपने आधे मुंह को ढके हुए थे. 

 

जब इरफान खान से पूछा गया कि उन्हें मिलेगा ऑस्कर तो कहां रखेंगे? दिया था ये मजेदार जवाब

कार्तिक ने बताया कैसे नहीं पहनना है मास्क

एक्टर ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- कृपया पब्लिक में ऐसा ट्राए मत करें. बता दें कि दम घुटने की वजह से कई सारे लोग मास्क को नाक के नीचे तक बस पहनते हैं. जबकी ये तरीका गलत है और ऐसे में मास्क के पहनने और ना पहनने में कोई अंतर नहीं रह जाता.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement