सैफ अली खान के बर्थडे पर करीना कपूर ने लुटाया प्यार, शेयर की पति की अनसीन फोटोज, पाउट बनाते दिखे एक्टर

16 अगस्त को सैफ अली खान का जन्मदिन है. करीना कपूर ने सैफ की दो अनसीन तस्वीरों को शेयर किया है. इनमें सैफ पाउट बना रहे हैं. बेबो की तरह पाउट बनाते सैफ अली खान का ऐसा अंदाज आपने पहले नहीं देखा होगा. करीना कपूर की इस पोस्ट सेलेब्स और फैंस सभी रिएक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
करीना कपूर-सैफ अली खान करीना कपूर-सैफ अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

पटौदी के नवाब सैफ अली खान 16 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सैफ अली खान को उनकी लविंग वाइफ करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर खास अंदाज में विश किया है. साथ ही सैफ के फैंस को ट्रीट देते हुए एक्टर की अनसीन तस्वीरें भी शेयर की हैं.

करीना कपूर ने सैफ को दी बधाई

करीना कपूर ने सैफ की दो अनसीन तस्वीरों को शेयर किया है. इनमें सैफ पाउट बना रहे हैं. गाड़ी में बैठे सैफ कूल पोज दे रहे हैं. बिग ग्लासेज और अपनी बेबो की तरह पाउट बनाते सैफ अली खान का ऐसा अंदाज आपने पहले नहीं देखा होगा. सैफ की इन सुपर अमेजिंग फोटोज को पोस्ट कर करीना ने कैप्शन लिखा- दुनिया के सबसे बेस्ट इंसान को हैप्पी बर्थडे. तुमने इस क्रेजी राइड को और क्रेजी बना दिया है. भगवान मैं इसे किसी दूसरी तरह से नहीं चाहती हूं. ये तस्वीरें सबूत हैं. मुझे मेरी जान से प्यार है और मुझे ये कहना पड़ेगा कि सैफ का पाउट मुझसे बेहतर है. आपको क्या लगता है? 

Advertisement
सैफ अली खान

फैंस ने दी सैफ को बधाई

करीना कपूर की इस पोस्ट सेलेब्स और फैंस सभी रिएक्ट कर रहे हैं. करीना की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा ने कमेंट कर लिखा- सैफू. साथ में हार्ट इमोजी बनाए. सैफ की बहन सबा पटौदी ने अपने भाई को बर्थडे विश किया. फैंस तो लगातार करीना कपूर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए सैफ को जन्मदिन की बधाई देते नहीं थक रहे.

करीना कपूर खान और सैफ अली खान की गिनती बॉलीवुड के मोस्ट एडमायरिंग कपल्स में होती है. करीना कपूर अपने सैफू पर सोशल मीडिया पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. सैफ और करीना की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. दोनों के इस शादी से दो बच्चे हैं.तैमूर  और जेह. हम तो यही कहेंगे सैफ और करीना की लविंग जोड़ी को किसी की नजर ना लगे. हमाारी तरफ से भी सैफ को जन्मदिन की ढेरों बधाई.

Advertisement

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement