'सैफ बीच में नहीं आते तो...', करीना ने मुंबई पुलिस को बयान में क्या-क्या बताया?

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए अटैक मामले में करीना कपूर ने अपना बयान दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि सैफ ने अकेले उस हमलावर का सामना किया था. जब हमला हुआ तो सैफ ने बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था. सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की.

Advertisement
करीना कपूर खान, सैफ अली खान करीना कपूर खान, सैफ अली खान

दीपेश त्रिपाठी

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए अटैक की मुंबई पुलिस जांच कर रही है. नैनी के बाद अब करीना कपूर ने अपना बयान दर्ज कराया है. करीना ने बांद्रा पुलिस को बताया कि सैफ ने अकेले ही उस हमलावर का सामना किया. उन्होंने घर की सभी महिलाओं को बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर भेज दिया था. वो बीच में नहीं आते तो कुछ भी हो सकता था.

Advertisement

करीना का बयान

पुलिस से करीना बोलीं- जब हमला हुआ तो सैफ ने बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था. सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की. सैफ बीच में आए तो हमलावर जहांगीर (सैफ-करीना का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच पाया. करीना ने ये भी बताया कि हमलावर ने घर से कोई चीज नहीं चुराई, लेकिन वो बेहद आक्रामक था. उसने कई बार सैफ पर हमला किया, मैं हमले के बाद घबरा गई थी इसलिए करिश्मा मुझे अपने घर ले गई थी.

नैनी का बयान

इससे पहले सैफ-करीना के बच्चों- तैमूर-जेह की नैनी ने बताया था कि आखिर हमले वाले दिन क्या हुआ था? नैनी ने बताया कि वो पिछले 4 साल से उनके घर में काम कर रही है. नैनी बोलीं- 15 जनवरी की रात दो बजे मैं एक अजीब आवाज सुनकर जागी, बाथरूम की लाइट जल रही थी. जब मैं देखने गई तो एक व्यक्ति बाहर निकला, वो जेह के पास जा रहा था. ये देखकर मैं जल्दी से उठकर बच्चे के पास गई तो उसने उंगली के इशारे से कहा कोई आवाज नहीं. मैंने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने मुझपर हमला कर दिया. उसने एक करोड़ रुपये की मांग की. शोर सुनकर सैफ और करीना दौड़े लेकिन आरोपी ने सैफ पर भी हमला कर दिया. इस घटना में सैफ को कई जगह चोट लगी. 

Advertisement

आरोपी को 35 से 40 साल का बताया जा रहा है, सीसीटीवी फुटेज में उसका चेहरा भी दिखाई पड़ा है. हमले के बाद वो सीढ़ियों के रास्ते बाहर भागा है. 

क्या है पूरा मामला?

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार 15 जनवरी की देर रात को एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से वार कर दिया था. मुंबई पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात शख्स एक्टर के घर में घुसा और वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा. सैफ अली खान ने दोनों के बीच आकर शख्स को समझाने की कोशिश की. लेकिन गुस्से में शख्स ने सैफ अली खान पर ही अटैक कर दिया. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. इसी दौरान उसने सैफ पर धारदार चीज से 6 बार वार किया. 

इस हमले में बच्चों की नैनी भी घायल हुई. हमलावर के भाग जाने के बाद सैफ खुद तैमूर के साथ ऑटो में अस्पताल गए. उन्होंने गार्ड्स से स्ट्रेचर लाने को कहा और बताया कि मैं सैफ अली खान हूं. सैफ फिलहाल लीलावती अस्पताल के स्पेशल रूम में भर्ती हैं. उनकी सर्जरी हो चुकी है. डॉक्टर्स ने उनकी रीढ़ की हड्डी के पास से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला है. 

आज तीसरा दिन है, लेकिन पुलिस अभी तक हमलावर की तलाश कर रही है. हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस ने 35 टीमें लगाई हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement