मम्मी करीना कपूर का हाथ पकड़कर काम पर निकले जेह बाबा, स्वैग पर फिदा हुए फैन्स

फोटोज शेयर करते हुए करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा है कि अपने बॉय के साथ मैं काम पर जा रही हूं. लेकिन उससे पहले हम दोनों पोज दे रहे हैं. जेह बाबा काम पर चलो. इसके साथ ही करीना ने रेड हार्ट इमोजी भी बनाई है.

Advertisement
करीना कपूर खान, जेह बाबा करीना कपूर खान, जेह बाबा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस आजकल लंदन गई हुई हैं. उन्होंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इस प्रोजेक्ट के लिए जेह को वह अपने साथ लेकर गई हैं. होटल रूम से करीना कपूर खान ने कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें जेह बाबा मम्मी करीना की उंगली पकड़े नजर आ रहे हैं. स्वैग से भरे अपने लुक को जेह काफी अच्छी तरह फ्लॉन्ट भी कर रहे हैं. ब्लैक शूज, ब्लैक सनग्लासेस और ब्लैक स्वेटर पहने हुए हैं. वहीं, करीना कपूर ने ग्रे हुडी और ब्लू जीन्स पहनी हुई है. बालों को बांधा हुआ है. मां-बेटे की इस क्यूटनेस से भरी जोड़ी को देखकर फैन्स काफी इंप्रेस हो रहे हैं. 

Advertisement

करीना ने शेयर कीं फोटोज
फोटोज शेयर करते हुए करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा है कि अपने बॉय के साथ मैं काम पर जा रही हूं. लेकिन उससे पहले हम दोनों पोज दे रहे हैं. जेह बाबा काम पर चलो. इसके साथ ही करीना ने रेड हार्ट इमोजी भी बनाई है. आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा ने करीना की इन फोटोज पर कॉमेंट कर प्यार लुटाया है. दोनों को सुपरस्टार भी बताया है. 

करीना कपूर के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह काम कर रही हैं. लंदन में करीना हंसल मेहता की क्राइम थ्रिलर फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इससे पहले करीना कपूर ने जंगल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह ओवरसाइज भारी-भरकम लॉन्ग जैकेट पहने नजर आई थीं. लंदन में इस समय काफी ठंड पड़ रही है. फिल्म के बारे में हाल ही में करीना ने बताया था कि वह इसमें काफी सिंपल लुक में दिखाई देंगी. करीना ने कहा था कि मैं फिल्म में एक जासूस और एक पुलिस के रोल में हूं. यह मेरे लिए अलग है, क्योंकि दर्शकों ने मुझे ग्लैमरस भूमिकाओं में देखा है, लेकिन यह मेरे लिए एकदम अलग एक्स्पीरियंस होने वाला है. 

Advertisement

कुछ समय पहले करीना कपूर खान, आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आई थीं. इस फिल्म में मोना सिंह ने आमिर खान की मां का रोल अदा किया था. मोना अपने किरदार को लेकर काफी ट्रोल भी हुई थीं. वहीं, करीना कपूर को लोगों ने पसंद किया था. आमिर खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल न दिखा सकी. कुछ दिनों पहले ही यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. करीना कपूर खान पिछले महीने ही दार्जिलिंग से एक फिल्म की शूटिंग कर लौटी हैं. इसमें विजय वर्मा भी करीना संग स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement