'बहुत मुश्किल दिन था...', पत‍ि सैफ पर अटैक के बाद करीना का पहला पोस्ट, फैन्स से की ये गुजारिश

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हुए वार के बाद ये सबसे बड़ा सवाल है कि ये घटना कैसे हुई? खान परिवार किस हाल में है? इन सारी बातों का जवाब देते हुए करीना कपूर खान ने पहला पोस्ट जारी किया है. उन्होंने फैन्स से गुजारिश भी की है. साथ ही पैपराजी से खास अपील करते हुए प्राइवेसी का ध्यान रखने की मांग की है.

Advertisement
करीना कपूर खान, सैफ अली खान करीना कपूर खान, सैफ अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद इंडस्ट्री पूरी तरह से सदमे में है. ये सब कैसे हुआ, बस यही हर कोई जानना चाहता है. एक्टर पर चोर ने उनके घर पर चाकू से हमला किया. ये बात हैरान कर देने वाली है. अब इस मामले पर सैफ अली खान की पत्नी, सुपरस्टार करीना कपूर खान का पहला बयान आया है. 

Advertisement

फैन्स को जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर की है. करीना ने सैफ की हालत बताई है. साथ ही फैन्स से गुजारिश की है कि वो थोड़ा धैर्य रखें. और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. 

करीना ने शेयर की पोस्ट
करीना ने लिखा- हमारे परिवार के लिए ये काफी चैलेंजिंग दिन रहा. हम अभी भी चीजों को प्रोसेस करने की कोशिश ही कर रहे हैं. सोच रहे हैं कि आखिर ये सब हो कैसे गया. इस मुश्किल समय में, मैं मीडिया और पैपराजी से गुजारिश करना चाहती हूं कि किसी भी तरह की अफवाह को न बढ़ाएं. साथ ही ऐसी कोई कवरेज न करें जो सही नहीं.  

"हम आप सभी का कन्सर्न समझते हैं और चिंता भी करते हैं. जिस तरह से आप लोग लगातार अपडेट लेने की कोशिश कर रहे हैं, ये सबकुछ देखना हम लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है. हमारी सेफ्टी को लेकर आप लोग जिस तरह से चिंतित हो रहे हैं, ये हमारे लिए बड़ी बात है. पर मैं आप सभी लोगों से गुजारिश करना चाहती हूं कि हम लोगों की बाउंड्री की इज्जत करें. हम लोगों को थोड़ा स्पेस दें, जिससे हमारा परिवार बाहर निकल सके. चीजों को समझ सके."

Advertisement

"मैं आफ सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि आप लोग हमें समझ रहे हैं और इस सेंसिटिव समय में हम लोगों की मदद कर रहे हैं.

करीना कपूर खान." 

क्या हुआ था?
बता दें कि 16 जनवरी की रात एक्टर सैफ अली खान के घर पर एक चोर घुस आया था. उसने एक्टर पर अटैक किया. सैफ पर उसने चाकू से 6 बार हमला किया. फिलहाल सैफ लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी सर्जरी की गई है. सैफ की रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला है. इसके अलावा तैमूर की नैनी का भी पूरे मामले पर बयान सामने आया है. 

नैनी ने बताया कि चोर को उन्होंने देखा था. बाद में करीना और सैफ सामने आए. जिसके बाद सैफ पर उसने हमला किया. सैफ को 6 बार उसने मारा. सैफ अब खतरे से बाहर हैं और जल्द ही रिकवर करके वो घर लौटेंगे. बता दें कि सैफ से लीलावती में मिलने के लिए बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान पहुंचे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इब्राहिम ही उन्हें देर रात 3 बजे लीलावती अस्पताल में लेकर पहुंचे थे. ड्राइवर नहीं था, जिसकी वजह से वो ऑटो रिक्शा में पिता को लेकर अस्पताल पहुंचे. 

बहन सबा ने शेयर की थी पोस्ट
सैफ की बहन सबा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सैफ संग बचपन की एक फोटो शेयर की और अपनी फीलिंग्स को बयां किया. सबा ने लिखा- मैं शॉक में हूं और इस पागलपन भरी दुर्घटना से हैरान हूं. लेकिन भाईजान मुझे आप पर गर्व है. आपने जैसे परिवार का ध्यान रखा और उनके आगे ढाल बनकर खड़े रहे, इससे अब्बा को भी आप पर बहुत गर्व हो रहा होगा. आप बहुत जल्दी से ठीक हो जाओ. मुझे वहां न हो पाने की कमी खल रही है. आपसे बहुत जल्द मिलूंगी. आपके लिए हमेशा दुआ करती हूं. आपसे बहुत प्यार है.

Advertisement

सबा, सैफ की छोटी बहन हैं, उन्होंने भाई से अलग फिल्म इंडस्ट्री में नहीं बल्कि बतौर ज्वेलरी डिजाइनर अपनी पहचान बनाई है. वो गुरुग्राम में रहती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement