कानूनी पचड़े में फंसी करीना कपूर खान, किताब के नाम में लिखा 'बाइबल' शब्द, कोर्ट ने भेजा नोटिस

जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की मुश्किलें बढ़ सकती है. हाई कोर्ट ने करीना को नोटिस जारी किया है. उनकी किताब के टाइटल को लेकर आरोप लगाए गए हैं कि एक्ट्रेस ने किताब के नाम में 'बाइबल' शब्द का इस्तेमाल कर ईसाई समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. 

Advertisement
करीना कपूर खान करीना कपूर खान

धीरज शाह

  • जबलपुर,
  • 11 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी एक किताब को लेकर मुश्किलों में फंस गई हैं. एक्ट्रेस ने जुलाई 2021 में अपनी किताब 'करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल' को लॉन्च किया था. अब इस किताब के नाम को लेकर वो कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. एक वकील ने किताब के टाइटल में 'बाइबल' शब्द का इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई और एक्ट्रेस के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. ऐसे में करीना को कोर्ट से नोटिस भेजा गया है.

Advertisement

करीना पर लगा ये आरोप

जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की मुश्किलें बढ़ सकती है. हाई कोर्ट ने करीना को नोटिस जारी किया है. उनकी किताब के टाइटल को लेकर आरोप लगाए गए हैं कि एक्ट्रेस ने किताब के नाम में 'बाइबल' शब्द का इस्तेमाल कर ईसाई समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. जबलपुर सिविल लाइन निवासी क्रिस्टोफर एंथोनी ने हाई कोर्ट में करीना कपूर खान के खिलाफ मामला दायर कर उनपर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. 

कोर्ट ने एक्ट्रेस को भेजा नोटिस

क्रिस्टोफर एंथोनी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि करीना कपूर खान ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की मंशा से किताब को लिखा है. किताब के कवर पर 'बाइबल' शब्द का इस्तेमाल आपत्तिजनक है. एंथोनी की याचिका के बाद जस्टिस गुरपाल सिंह अहलूवालिया की सिंगल-जज बेंच ने करीना कपूर खान को नोटिस भेज दिया है. याचिका में किताब एंथोनी ने इस किताब पर बैन लगाने की मांग भी की है. ऐसे में कोर्ट ने किताब बेचने वाले सेलर्स को भी नोटिस भेजा गया है. बताया जा रहा है कि 1 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई होना संभावित है.

Advertisement

किस बारे में है किताब?

करीना कपूर खान की किताब 'करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल' 2021 में लॉन्च हुई थी. इस किताब में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बात की थी. साथ ही नई मांओं और जल्द मां बनने वाली महिलाओं को मदरहुड और बच्चों का ख्याल रखने की टिप्स भी दी थी. इस किताब में नई मांओं को डाइट, फिटनेस, सेल्फ केयर और नर्सरी तैयार करने की टिप्स दी गई हैं. करीना कपूर खान के साथ इस किताब को अदिति शाह भिंजयानी ने लिखा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement