फिल्ममेकर्स को इग्नोर कर रहीं Kareena Kapoor Khan, बोलीं- फिल्म करने की जगह मैं...

करीना कपूर खान ने आगे कहा कि अगर मैं 20 दिन के वेकेशन पर जा रही हूं तो जाहिर सी बात है कि वेकेशन के 20वें दिन मैं किसी फिल्म को साइन करने का सोचूंगी. या फिर कुछ और करने का प्लान करूंगी. कई बार मैं सोचती हूं कि मुझे बेरोजगार नहीं रहना चाहिए. मुझे स्क्रिप्ट्स पढ़नी चाहिए, मीटिंग्स करनी चाहिए, लेकिन मैं बहुत लेजी हूं.

Advertisement
करीना कपूर खान करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है, जहां कहा जाता है कि एक्ट्रेसेस का करियर मेल एक्टर्स से कम होता है. देखा जाए तो ऐसा है भी. हालांकि, पिछले कुछ सालों में कई एक्ट्रेसेस ने लोगों की इस सोच को बदला भी है. हमारी सोसायटी की सोच में बदलाव आया है. सिनेमा भी पूरी तरह तब्दील हुआ है, लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिन्हें कोई न तो रिप्लेस कर सकता है औ न ही इंडस्ट्री में उनके करियर पर ब्रेक लग सकता है. वह कोई और नहीं, बल्कि करीना कपूर खान हैं. एक्ट्रेस अपनी शादीशुदा लाइफ और मदरहुड पीरियड अच्छी तरह एन्जॉय कर रही हैं. दो बेटों की मां करीना कपूर खान देश की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. 

Advertisement

करीना ने कही यह बात
मिड डे संग बातचीत में हाल ही में करीना कपूर खान ने अपने करियर पर बात की. कैसे वह हमेशा इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेस बनी रहेंगी, इसपर खुलकर करीना ने बोला. एक्ट्रेस ने कहा, "आज हमारे पास कई शानदार एक्टर्स हैं जो बेहतरीन काम कर रहे हैं. मुझे किसी मैगजीन के कवर पेज पर होने की जरूरत नहीं है और न ही सक्सेसफुल होने के लिए मुझे किसी ब्रैंड को एंडॉर्स करने की जरूरत है. मैं अच्छी तरह जानती हूं कि मैं टेबल पर क्या परोस सकती हूं (काम के मामले में). मैंने कुछ चीजें न करने का फैसला खुद लिया है. मैं 20 दिन के फिल्म शिड्यूल में व्यस्त रहने की जगह, वेकेशन पर जाना पसंद करूंगी."

करीना कपूर खान ने आगे कहा कि अगर मैं 20 दिन के वेकेशन पर जा रही हूं तो जाहिर सी बात है कि वेकेशन के 20वें दिन मैं किसी फिल्म को साइन करने का सोचूंगी. या फिर कुछ और करने का प्लान करूंगी. कई बार मैं सोचती हूं कि मुझे बेरोजगार नहीं रहना चाहिए. मुझे स्क्रिप्ट्स पढ़नी चाहिए, मीटिंग्स करनी चाहिए, लेकिन मैं बहुत लेजी हूं और इसलिए मैं फिल्ममेकर्स को रिस्पॉन्स ही नहीं करती हूं. मैं सोचती हूं कि मुझे मीटिंग्स करने की क्या जरूरत है, मैं इससे अच्छा दोपहर में अपनी नींद पूरी कर लूं. तो कुछ चीजें हैं, जिनपर मैं सोच- विचार कर रही हूं.

Advertisement

करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो यह जल्द ही आमिर खान संग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं. फइल्म 11 अगस्त को 'रक्षाबंधन' के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी. आमिर खान ने पीवीआर संग एक मेगा डील की है, जिसमें 65 फीसदी स्क्रीन्स पर यह फिल्म रिलीज होगी. करीना कपूर खान की आमिर खान संग यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले वह '3 ईडियट्स' में नजर आई थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement